LG ने पलटा केजरीवाल सरकार का एक और फैसला, CM बोले- शायद भगवान की मर्जी है कि हम देश की सेवा करें

उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने केजरीवाल सरकार के अस्पतालों और निजी अस्पतालों में इलाज केवल दिल्लीवासियों के लिए सीमित करने के आप सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है. जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने कड़ी प्रतिक्रिया दी

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

उपराज्यपाल अनिल बैजल (Anil Baijal) ने केजरीवाल सरकार के अस्पतालों और निजी अस्पतालों में इलाज केवल दिल्लीवासियों के लिए सीमित करने के आप सरकार के आदेश को खारिज कर दिया है. जिस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि एलीज के फैसले से बहुत बड़ी समस्या पैदा होने वाली है. 

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ' LG साहिब के आदेश ने दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी समस्या और चुनौती पैदा कर दी है. देशभर से आने वाले लोगों के लिए करोना महामारी के दौरान इलाज का इंतज़ाम करना बड़ी चुनौती है. शायद भगवान की मर्ज़ी है कि हम पूरे देश के लोगों की सेवा करें. हम सबके इलाज का इंतज़ाम करने की कोशिश करेंगे.'

रविवार को केजरीवाल सरकार ने फैसला किया था कि दिल्ली के अस्पतालों में सिर्फ दिल्लीवालों का इलाज होगा. जबकि केंद्र सरकार के अस्पतालों में सभी का इलाज हो सकता है. जिसे सोमवार को एलजी अनिल बैजल ने पलट दिया और कहा कि यहां के अस्पतालों में सभी का इलाज होगा.

इसे भी पढें: ऐसी व्यवस्था बनाएं कि कोई ठेकेदार बच्चों को काम पर न रख सकें : सुप्रीम कोर्ट

दिल्ली में सिर्फ दिल्लीवासियों के इलाज के फरमान को पलटने के बाद उपराज्यपाल ने कहा है कि कोरोना के संदिग्ध मरीज भी 5 से 10 दिन के भीतर कोरोना टेस्ट करा सकते हैं. उपराज्यपाल ने जारी आदेश में कहा है कि अब कोरोना के लक्षण नहीं दिखाई वाले उन संदिग्धों की टेस्टिंग भी होगी, जो सीधे किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आए हैं. उन्होंने कहा वह 5 से लेकर 10 दिन के अंदर कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं.

Source : News Nation Bureau

LG Anil Baijal coronavirus arvind kejriwal
      
Advertisment