Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना से 10 की मौत, पिछले 24 घंटे में सामने आए 1500 से ज्यादा मामले

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus)  के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
CoronaVirus Cases

CoronaVirus Cases ( Photo Credit : सांकेतिक चित्र)

भारत  (India) में पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus Covid 19)  के 62,258 नए मामले सामने आए हैं, जो अक्टूबर, 2020 के बाद से सबसे अधिक दैनिक मामले हैं. इसके साथ ही शनिवार को कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,19,08,910 तक पहुंच गई. भारत में 16 मार्च (24,492), 24 मार्च (47,262), और 26 मार्च (59,118) से मामलों में तेजी देखने को मिली है. स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के अनुसार, कोरोना के अधिकांश मामले महाराष्ट्र और पंजाब से हैं. देश में बढ़ते मामलों को लेकर केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के साथ कड़ी निगरानी और सक्रियता से काम कर रही है. पिछले 24 घंटों में 291 लोगों की मौत के साथ, मरेन वालों की कुल संख्या बढ़कर 1,61,240 हो गई. देश में कोरोना के 4,52,647 सक्रिय मामले हैं. एक दिन में 30,386 रोगियों को अस्पताल से छुट्टी मिलने के साथ अब तक कुल 1,12,95,023 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं. देश में अब तक 5.81 करोड़ कोरोना वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है.

Advertisment

और पढ़ें: कोरोना वायरस के प्रकोप में भारत, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से इकट्ठा किया जा रहा है डाटा

 दिल्ली (Delhi Corona Cases) में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 1500 से ज्यादा नए मामले सामने आए है. पिछले 24 घंटों में कोरोना (Corona) के1558 नए मामले सामने आए हैं. 15 दिसंबर के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा नए मामले है. बता दें कि 15 दिसंबर को 1617 मामले सामने आए थे.

पिछले 24 घंटों में 10 मरीजों की मौत हुई, 23 जनवरी के बाद सबसे ज्यादा संख्या है. 23 जनवरी को 10 मरीजों की मौत हुई थी. वहीं एक्टिव मरीजों की प्रतिशत 1% के पार हुई है.  28 दिसंबर के बाद पहली बार इतनी संख्या है. 27 दिसंबर को दिल्ली में 6713 एक्टिव मरीज़ थे, आज 6625 हो गए है.

दिल्ली में कोरोना (CoronaVirus) की स्थिति-

पिछले 24 घंटे में नए मामले- 1558
अब तक कुल मामले- 6,55,834

पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीज- 974
अब तक कुल ठीक हुए मरीज- 6,38,212

पिछले 24 घंटे में हुई मौत- 10
अब तक हुई कुल मौत- 10,997

एक्टिव मामले- 6625

पिछले 24 घंटों में हुए टेस्ट- 91,703
अब तक हुए कुल टेस्ट- 1,43,23,094

रिकवरी रेट- 97.31%

एक्टिव मरीज़- 1.01%

डेथ रेट- 1.68%

पॉजिटिविटी रेट- 1.70%

दिल्ली Delhi Corona Case Coronavirus Cases delhi दिल्ली कोरोना केस कोरोनावायरस केस coronavirus
      
Advertisment