logo-image

दिल्ली में कोरोना हुआ बेकाबू, सामने आए 16559 नए केस, 412 मौत

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुका है. यहां एक दिन में 16559 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में 412 लोगों की मौत हो गई है. ये मौत का आंकड़ा अब तक का सबसे ज्यादा है. 

Updated on: 02 May 2021, 11:19 AM

highlights

  • दिल्ली में कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 79,780 कोरोना टेस्ट किए गए थे
  • देशभर में अभी तक 1,95,57,457 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं
  • लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए

नई दिल्ली:

राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू हो चुका है. यहां एक दिन में 16559 नए मामले सामने आए हैं. वहीं इस वायरस की चपेट में 412 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली में कोरोना के कारण होने वाली 1 दिन में यह सबसे अधिक मौत हैं. दिल्ली में 25,219 नए कोरोना रोगी सामने आए हैं. कोरोना की जांच के लिए बीते 24 घंटे के दौरान 79,780 कोरोना टेस्ट किए गए थे. इनमें से 31.60 फीसदी व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए. इन्हीं 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 27,421 कोरोना रोगी स्वस्थ भी हुए हैं.

और पढ़ें: अमेरिका ने भारत पर यात्रा प्रतिबंध लगाने की घोषणा की

देशभर में कोरोना के एक्टिव रोगियों की संख्या 33.49 लाख के पार जा चुकी है. बीते 24 घंटे के दौरान ही 3.92 लाख से ज्यादा से लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना से 3689 लोगों की मौत हुई है. इससे पहले शनिवार को 24 घंटे में चार लाख से अधिक कोरोना रोगी पाए गए थे. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में 24 घंटे के दौरान 18 लाख से अधिक लोगों की कोरोना जांच की गई. इनमें से 3,92,488 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. 24 घंटे में ही देशभर में 3689 लोगों की मौत हुई. इसी दौरान दोनों 3,07,865 कोरोना रोगी स्वस्थ हुए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में अभी तक 1,95,57,457 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं. हालांकि इनमें से 1,59,92,271 व्यक्ति कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ भी हो गए हैं.

नए आंकड़े सामने आने के बाद अब पूरे देश में एक्टिव कोरोना रोगियों की संख्या 33 लाख 49 हजार 644 हो चुकी है. यानी देशभर में 33 लाख से ज्यादा लोग अभी भी कोरोना वायरस से ग्रस्त हैं. कोरोना के कारण अभी तक पूरे देश में 2,15,542 लोगों ने अपनी जान गंवाई है.

लगातार नौ दिन तक प्रतिदिन देश में कोरोना के तीन लाख से ज्यादा मामले सामने आए. शनिवार को पहली बार यह आंकड़ा 4 लाख के पार पहुंच गया था. रविवार को 3.92 लाख मामले सामने आए हैं जो कि 4 लाख से कुछ कम हैं. हालांकि शनिवार के मुकाबले रविवार को आई रिपोर्ट में अधिक लोगों की मृत्यु हुई है. शनिवार को 3523 लोगों की 1 दिन में कोरोना से मौत हुई थी. वहीं रविवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बीते 24 घंटों में 3689 लोगों की कोरोना से मृत्यु हुई है.