logo-image

कोरोना का कहर: दिल्ली में 24 घंटे में 5246 नए केस सामने आए, 99 की मौत

दिल्ली में भी कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से कंटेमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है. हालांकि दिल्ली में अभी रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं है.

Updated on: 26 Nov 2020, 06:57 AM

नई दिल्ली :

कुछ क्षेत्रों में कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने बुधवार को कहा कि राज्य और केंद्रशासित प्रदेश संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए रात्रिकालीन कर्फ्यू जैसी स्थानीय पाबंदियां लगा सकते हैं. हालांकि, निषिद्ध क्षेत्रों के बाहर किसी भी तरह का लॉकडाउन लगाने से पहले उन्हें केंद्र से विचार-विमर्श करना होगा. दिल्ली में भी कोरोना के मामले में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसकी वजह से कंटेमेंट जोन की संख्या बढ़ा दी गई है. हालांकि दिल्ली में अभी रात्रि कर्फ्यू लागू नहीं है.

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कंटेंमेंट जोन में 272 इलाके बदले गए हैं. राहत की बात है कि संक्रमण दर 10 प्रतिशत से नीचे आ गई है. 5 दिन में 100 से कम मौत हुई है. आइए एक नजर में डाले दिल्ली में कोरोना का हाल-

इसे भी पढ़ें:लव जिहाद: टीटू नाम बताकर हिंदू लड़की से की शादी, जबरन धर्मांतरण कर छोड़ दिया 

24 घण्टे में 99 मरीजों की जान गई. दिल्ली में कोरोना से 8720 मौत. 

24 घण्टे में 5246 केस, दिल्ली में संक्रमितों की कुल संख्या 5,45,787 हुई .

24 घण्टे में ठीक हुए 5361 मरीज, कुल आंकड़ा 4,98,780 पहुंचा. 

सक्रिय मरीजों की संख्या 38,287 है. 

बीते 24 घण्टे में 61,778 टेस्ट हुए. आरटीपीसीआर- 26,080, एंटीजन- 35,698 हुए. आरटीपीसीआर टेस्ट का अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है. 

संक्रमण दर 8.49 फीसदी है. 

रिकवरी दर 91.38 फीसदी है. 

सक्रिय मरीज़ों की दर 7.01 फीसदी है. 

कोरोना डेथ रेट- 1.6 फीसदी है. 

होम आइसोलेशन में मरीज 23,102 है. 

अब तक हुए कुल 59,76,437 टेस्ट है. 

कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 4980 है.