दिल्ली में कोरोना (Photo Credit: News Nation)
नई दिल्ली:
दिल्ली में दिनोदिन कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी हो रही है. राजधानी में कोरोना सक्रमण दर 25 फीसदी के पार पहुंच गयी है. आज कोरोना संक्रमण दर 25.65 फीसदी है. 5 मई के बाद यह संक्रमण दर सबसे अधिक है. 5 मई को संक्रमण दर 26.36 फीसद थी. दिल्ली में 24 घण्टे में कोरोना से 23 मरीजों की मौत है. 13 जून के बाद मौतों की यह संख्या सबसे अधिक है. राजधानी में कोरोना से कुल मौत का आंकड़ा 25,200 हो गया है. दिल्ली में कोरोना डेथ रेट- 1.58 फीसदी है.
बीते 24 घण्टे में कोरोना संक्रमण के 21,259 केस आए. अब राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 74,881 तो कुल संक्रमितों की संख्या 15,90,155 हो गयी है. संक्रमितों की यह संख्या पिछले 8 महीने में सबसे ज्यादा है. 13 मई को यह आंकड़ा 77,717 था. राजधानी में सक्रिय कोरोना मरीजों की दर 4.70 फीसदी तो रिकवरी दर 93.70 फीसदी है.
यह भी पढ़ें: क्या संक्रमित व्यक्ति के पास रहने से नहीं होता कोरोना? रिसर्च में बड़ा खुलासा
दिल्ली में 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए मरीजों की संख्या 12,161 है. 24 घंटे में हुए 82,884 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 3,36,43,306 है. इसमें RTPCR टेस्ट 61,060 और एंटीजन 21,824 है. राजधानी में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या- 17,269 हैं.
COVID19 | Delhi logs 21,259 new cases & 23 deaths in last 24 hours; Active cases stand at 74,881. Positivity rate rises to 25.65% pic.twitter.com/rIYXi3pe0n
— ANI (@ANI) January 11, 2022
अस्पतालों में इस वक्त कोरोना के जो मरीज भर्ती हो रहे हैं, उनमें बड़ी संख्या ऐसे मरीजों की भी है जो फुली वैक्सीनेटेड हैं. हालांकि इनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है लेकिन अस्पताल तक जाने की नौबत आ रही है. लोकनायक अस्पताल में भर्ती होने वाले 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्हें वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं . 20 प्रतिशत मरीज ही ऐसे हैं जिन्हें या तो वैक्सीन नहीं लगी है या सिंगल डोज लगी है.
लोकनायक अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुरेश कुमार ने मंगलवार बताया कि लोकनायक अस्पताल में कोरोना के 139 मरीज भर्ती हैं. इनमें से 80 प्रतिशत मरीज ऐसे हैं जिन्होंने वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं. हालांकि जिन्होंने वैक्सीन ले रखी है, उनकी स्थिति ज्यादा गंभीर नहीं है. केवल लक्षण थोड़े बढ़े थे जिस वजह से उन्हें अस्पताल आना पड़ा. इनमें से बहुत कम संख्या ऐसे लोगों की है जिन्हें ऑक्सीजन या वेंटिलेटर की जरूरत हो. जिन्होंने वैक्सीन नहीं ली या सिंगल डोज ली है, उनकी स्थिति थोड़ी खराब है लेकिन वह भी रिकवर कर रहे हैं.