Advertisment

दिल्ली में कोरोना का नया रिकॉर्ड, संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब

पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब यानी 49 हजार 979 पहुंच गई है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Died due to corona

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

दिल्ली में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. दिन पर दिन बढ़ते मामलों से लोग बेहाल है. ऐसे में अब दिल्ली में कोरोना के मामलों ने नया रिकॉर्ड बना लिया है. जानकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 2877 मामले सामने आए हैं जिसके बाद राज्य कोरोना संक्रमितों की संख्या 50 हजार के करीब यानी 49 हजार 979 पहुंच गई है. हालांकि पिछले 24 घंटों में 3884 मरीजों के ठीक होने के मामले भी सामने आए हैं जिसके बाद अब तक कुल 21 हजार 341 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें: चीन से टेंशन के बीच PM ने बुलाई सर्वदलीय बैठक, केजरीवाल को नहीं मिला न्योता

वहीं बात करें मौतों की तो पिछले 24 घंटो में 65 मरीजों की मौत हो गई है जिसके बाद अब तक कुल 1969 लोग कोरोना से अपनी जान गंवा चुके हैं. इसी के साथ दिल्ली में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 26 हजार 669 पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में 8726 टेस्ट हुए हैं.

यह भी पढ़ें:  'राहुल गांधीजी... सीमा पर निहत्थे नहीं होते जवान', जानें हिंसक संघर्ष के बाद भी क्यों नहीं करते फायरिंग

वहीं दूसरी तरफ दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन (satyendra jain) के कोरोना संक्रमित होने के बाद उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय की जिम्‍मेदारी संभालेंगे. सत्येन्द्र जैन की गैरमौजूदगी में उनके सभी विभागों का प्रभार उप मुख्यमंत्री सिसोदिया को दिया गया है. सत्येंद्र जैन अभी अस्पताल में भर्ती है. बुधवार शाम दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन भी दूसरी बार जांच में कोरोना पॉजिटिव पाए गए. उनको तेज बुखार आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था. सत्येंद्र जैन का अभी तक दो बार कोरोना टेस्ट हुआ है. बुधवार शाम आई कोरोना टेस्ट की दूसरी रिपोर्ट में स्वास्थ्य मंत्री कोरोना पॉजिटिव निकले.

corona corona delhi corona-virus Corona India covid-19
Advertisment
Advertisment
Advertisment