logo-image

Corona Pandemic: दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर जारी की ये खास गाइडलाइंस

कोरोना ने दिल्ली में एक बार फिर से रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में शुक्रवार को फिर एक हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हुई है.

Updated on: 23 Apr 2022, 09:40 AM

highlights

  • स्कूल में प्रवेश से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग
  • वॉश बेसिन और पानी का पर्याप्त इंतजाम जरूरी
  • कॉमन एरिया जैसी जगहें बार-बार हो सैनिटाइज 

नई दिल्ली:

कोरोना ने दिल्ली में एक बार फिर से रौद्र रूप धारण करना शुरू कर दिया है. दिल्ली में शुक्रवार को फिर एक हजार से ज्यादा कोरोना के केस सामने आए हैं. जबकि दो मरीजों की मौत हुई है. वहीं, दिल्ली में  पॉजिटिविटी रेट 4.64 फीसदी पर पहुंच गई है, जोकि बीते करीब ढाई महीने में सबसे ज्यादा हो गए हैं. इस बीच दिल्ली सरकार ने स्कूलों को लेकर नई गाइडलाइंस जारी की है. इसमें कहा गया है कि किसी स्कूल में अगर कोविड का कोई मामला मिलता है तो स्कूल के उस विंग को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा. इसके सात ही उस इलाके में किसी को जाने की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही कहा गया है कि सभी उचित तरीके से मास्क पहनें. स्कूल में वॉश बेसिन और पानी का पर्याप्त इंतजाम किया जाए और कॉमन एरिया और क्लासरूम जैसी जगहों को बार-बार सैनिटाइज किया जाए. 


ये हैं गाइलाइन
छात्र और कर्मचारियों को बिना थर्मल स्कैनिंग (Thermal Scanning) के स्कूल परिसर में प्रवेश न दिया जाए
स्कूल आने और जाने के वक्त स्कूल के गेट पर भीड़ न होने पाए
स्कूलों में भी क्वारंटीन रूम बनाए जाएंगे, जिससे कि कोरोना का लक्षण मिलने पर स्टूडेंट को दूसरों से अलग किया जा सके
स्कूल में किसी के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने पर प्रिंसिपल इसकी जानकारी तुरंत जोनल अफसरों को देंगे
स्कूल के भीतर अगर में अगर कोरोना के लक्षण हैं तो उसे स्कूल न भेजें
टीचर भी रोज छात्रों से पूछेंगे कि उनमें या उनके परिवार के किसी सदस्य में कोरोना के लक्षण तो नहीं हैं
छात्रों से कहा गया है कि वे खाना, किताबें या स्टेशनरी का सामान साझा न करें
अगर कोविड का कोई मामला मिलता है तो स्कूल के उस विंग को अस्थायी तौर पर बंद किया जाएगा, जहां कोविड पीड़ित था
स्कूल में सभी उचित तरीके से मास्क पहनें
वॉश बेसिन और पानी का पर्याप्त इंतजाम हो
कॉमन एरिया और क्लासरूम जैसी जगहें बार-बार सैनिटाइज हों

24 घंटे में 1042 नए कोरोना केस 
बीते 24 घण्टे के दौरान 1042 नए कोरोना केस आए हैं, जो 10 फरवरी के बाद से राजधानी में दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं. इससे पहले 10 फरवरी 2022 को 1104 केस सामने आए थे.आज कोरोना संक्रमण दर 4.64 फीसदी है. सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 3253 हो गई है. 15 फरवरी के बाद से सबसे ज्यादा सक्रिय कोरोना मरीज राजधानी में हो गए हैं. सक्रिय मरीजों की संख्या 15 फरवरी को 3397 थी.

ये भी पढ़ेंः दोस्त के घर में क्यों रहते हैं दुनिया के ये सबसे अमीर शख्स

अस्पताल में भर्ती रेट घटी
देश और दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. देश में शुक्रवार को कोरोना के 2,451 नए केस सामने आए. इस बीच राहत भरी खबर ये है कि अस्पताल में भर्ती होने वालों मरीजों की संख्या में गिरावट आई है. 10 अप्रैल को 608 केस थे और 17 मरीज अस्पताल में भर्ती हुए थे. इस हिसाब से एडमिशन दर 2.80% रहा. वहीं, गुरुवार को दिल्ली में कुल 965 कोरोना संक्रमित मिले, लेकिन भर्ती डेट 1.91% रहा. वहीं, देश में शनिवार को कोविड के 2,527 नए केस सामने आए हैं. भारत में अब कोरोना का मामला बढ़कर 15,079 हो गया है. दैनिक सकारात्मकता दर 0.56 फीसदी रही. एनसीआर के प्रमुख शहर नोएडा में कुल 107 केस सामने आए, जिनमें 16 बच्चे हैं. वहीं, गाजियाबाद में मिले 36 मरीजों में 6 बच्चे हैं.