खुशखबरी! दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है, 5 फीसदी से पहुंचा नीचे

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर रही. पिछले 24 घण्टे में 3419 नये केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 पार हो गई है. 

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर रही. पिछले 24 घण्टे में 3419 नये केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 पार हो गई है. 

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
demo photo

दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर लगातार घट रही है, 5 फीसदी से पहुंचा नीचे( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण की दर लगातार घट रही है. लगातार तीसरे दिन 5 फीसदी से नीचे संक्रमण दर रही. पिछले 24 घण्टे में 3419 नये केस सामने आए हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 5,89,544 पार हो गई है. 

Advertisment

पिछले 24 घण्टे में 77 लोगों की जान कोरोना ने ली है. दिल्ली में कोरोना से कुल 9574 मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले 24 घण्टे में 4916 मरीज ठीक हुए हैं. 5,53,292 अब तक ठीक हो चुके हैं. 

इसे भी पढ़ें:सरकार और किसानों के बीच वार्ता रही बेनतीजा, 9 को होगी अगली बैठक

एक नजर में -
सक्रिय मरीजों की संख्या-26,678

संक्रमण दर- 4.52 फीसदी

रिकवरी दर-93.85 फीसदी

सक्रिय मरीज़ों की दर- 5.23 फीसदी

कोरोना डेथ रेट- 1.62 फीसदी

होम आइसोलेशन में मरीज- 16,231

कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 6045

और पढ़ें:कोरोना वैक्सीन के लिए वॉलिंटियर बनेंगे ओबामा, बुश और क्लिंटन, करेंगे जागरूक  

सक्रिय मरीजों की संख्या 26 अक्टूबर के बाद सबसे कम है. वहीं रिकवरी रेट अब तक के उच्चतम स्तर पर है.

Source : News Nation Bureau

coronavirus Corona Infection corona in delhi
Advertisment