Advertisment

दिल्ली में कोरोनाः पॉजिटिविटी रेट 3.58%, 31 मार्च के बाद सबसे कम 2260 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) अब 4 प्रतिशत से भी नीचे आ चुका है. WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज हो गई हैं.

author-image
Karm Raj Mishra
एडिट
New Update
Coronavirus

Coronavirus( Photo Credit : News Nation)

Advertisment

कोरोना की दूसरी लहर (Corona 2nd Wave) से दिल्ली बड़ी तेजी के साथ बाहर निकल रही है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण का पॉजिटिविटी रेट (Positivity Rate) अब 4 प्रतिशत से भी नीचे आ चुका है. WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 4% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज हो गई हैं. स्वास्थ्य विभाग (Health Ministry) की तरफ से दोपहर के करीब 3 बजे जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 2260 नए केस सामने आए हैं. यह 31 मार्च के बाद से एक दिन में सबसे कम केस है. इसके अलावा कोरोना मरीजों की मौत के आंकड़े में भी काफी कमी आई है. 

ये भी पढ़ें- समाजवादी पार्टी के संसद सदस्य आजम खान की हालत स्थिर

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 2260 नए मामले सामने आए हैं. 31 मार्च के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए. तो वहीं 182 की मौत हो गई है. 18 अप्रैल के बाद 1 दिन में सबसे कम मौतें रिपोर्ट हुई हैं. इसी के साथ दिल्ली में अब तक कुल कोरोना मरीज 14,15,219 सामने आ चुके हैं. तो वहीं 23,013 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है. 

इसके अलावा दिल्ली में एक्टिव मामलों की संख्या भी अब 31 हजार के करीब पहुंची है. 10 अप्रैल के बाद सबसे कम एक्टिव केस हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना पॉजिटिविटी रेट अब 4% के भी नीचे पहुंच गया है. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घण्टे में 6453 मरीज डिस्चार्ज हुए. इसी के साथ अब तक कुल 13,60,898 मरीज कोरोना को मात देकर स्वस्थ्य हो चुके हैं. 

ये भी पढ़ें- तमिलनाडु में 31 मई तक के लिए बढ़ाया गया लॉकडाउन

पिछले 24 घण्टे में 63,155 टेस्ट हुए. और दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,86,59,148 तक पहुंच गया है. जिसमें से दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 2260 नए मामले सामने आए हैं. तो वहीं 182 की मौत हो गई है. 31 मार्च के बाद सबसे कम नए मामले सामने आए. पिछले 24 घंटे में दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.58% पर पहुंच गया है. 1 अप्रैल के बाद पहली बार इतना कम पॉजिटिविटी रेट रहा. WHO के मुताबिक 5% से नीचे पॉजिटिविटी रेट एक सुरक्षित स्तर है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% के नीचे जाने से लॉकडाउन खुलने की अटकलें तेज हो गई हैं. 

कोरोना के कहर से दिल्ली बड़ी तेजी के साथ बाहर आ रही है. दिल्ली का रिकवरी रेट 96.16 फीसदी पर पहुंच गया है. तो वहीं दिल्ली में कोरोना का डेथ रेट 1.63 फीसदी पर पहुंच गया है. एक्टिव मरीजों की संख्या 2.21% है.

HIGHLIGHTS

  • कोरोना से तेजी से बाहर आ रही है दिल्ली 
  • दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट 3.58% पर पहुंचा
  • 31 मार्च के बाद सबसे कम मामले सामने आए
दिल्ली में कोरोना अरविंद केजरीवाल दिल्ली में लॉकडाउन Lockdown Delhi कोरोना पॉजिटिविटी रेट कोरोना बेकाबू कोरोना corona-virus corona in delhi दिल्ली सरकार arvind kejriwal
Advertisment
Advertisment
Advertisment