Advertisment

Corona Crisis: नोएडा-दिल्ली सीमा सील होने के बाद लगा भारी जाम

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर नोएडा एवं दिल्ली की सीमाएं सील किए जाने के बाद से पुलिस वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है और केवल वैध पास वाले वाहनों को सीमा पार करने की अनुमति है

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Corona

कोविड 19( Photo Credit : फाइल फोटो)

Advertisment

कोरोना वायरस संक्रमण बढ़ने के मद्देनजर नोएडा एवं दिल्ली की सीमाएं सील किए जाने के बाद से पुलिस वाहनों की सख्ती से जांच कर रही है और केवल वैध पास वाले वाहनों को सीमा पार करने की अनुमति है, जिसके कारण दिल्ली एवं नोएडा की सीमा पर बुधवार सुबह भारी जाम लग गया. नोएडा प्रशासन ने कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की वजह से बिना अनुमति या वैध पास के दिल्ली के लोगों का नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: नक्शा विवाद में एक कदम पीछे हटा नेपाल, नए नक्शे को संसद से पारित किए जाने का प्रस्ताव लिया वापस

पुलिस द्वारा की जा रही जांच की वजह से दिल्ली- नोएडा सीमा पर भारी जाम लग गया है. पुलिस उपायुक्त (प्रथम) संकल्प शर्मा ने बताया कि दिल्ली से नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित है। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने दिल्ली में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते संक्रमण की वजह से राष्ट्रीय राजधानी से लोगों का नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को कोई आंख नहीं दिखा सकता : रविशंकर प्रसाद

शर्मा ने बताया कि दिल्ली से नोएडा आवागमन के लिए जिला प्रशासन द्वारा ई -पास जारी किया जा रहा है. जिन लोगों के पास वैध पास है, उन्हें ही दिल्ली से नोएडा में प्रवेश की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने बताया कि दिल्ली से नोएडा में प्रवेश करने के सभी बिंदुओं पर अवरोधक लगाकर जांच की जा रही है। भाषा सं सिम्मी सिम्मी

corona-virus covid-19 corona news corona crisis
Advertisment
Advertisment
Advertisment