दिल्ली में एक दिन में सामने आए कोरोना के सबसे ज्यादा मामले, कुल आंकड़ा 6 हजार के करीब

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 5,980 हो गई

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 5,980 हो गई

author-image
Aditi Sharma
एडिट
New Update
Coronavirus

कोरोना वायरस( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोविड-19 संक्रमण के एक दिन में सबसे अधिक 448 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 5,980 हो गई. सरकार ने यह जानकारी दी. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि बीते 24 घंटों के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिससे मृतकों की संख्या बढ़कर 66 हो गई है. दिल्ली में अब भी 3,983 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं.  इससे पहले एक दिन में संक्रमण के सबसे अधिक मामले बुधवार को सामने आए थे. 

Advertisment

बुधवार को 428 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे। इस बीच, दक्षिणी दिल्ली के तीन पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। इनमें एक यातायात निरीक्षक भी शामिल है. पुलिस ने बृहस्पतिवार को बताया कि संगम विहार इलाके के 59 वर्षीय यातायात निरीक्षक कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. उन्हें चार मई को हल्का बुखार और बदन दर्द हुआ, जिसके बाद उन्हें मिंटो रोड पर सरकारी सीजीएचएस डिस्पेंसरी ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें दवाएं लिखकर पांच दिन आराम करने के लिये कहा. हालांकि अधिकारी ने एहतियाती तौर पर छह मई को कोरोना वायरस की जांच कराई. बृहस्पतिवार को आई रिपोर्ट में उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई.

यह भी पढ़ें: नाइकू के नेटवर्क को बर्बाद करने की मुहिम शुरू, दो साथी अमृतसर में गिरफ्तार

वहीं दूसरी तरफ  देश में कोविड-19 (Covid-19) से संक्रमण के मामले बृहस्पतिवार को 55,000 के नजदीक पहुंच गए क्योंकि तमिलनाडु, पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश और राजस्थान सहित अन्य राज्यों से और लोग इस खतरनाक वायरस से संक्रमित पाये गए. हालांकि ठीक हुए लोगों की संख्या भी 15,000 को पार कर गई. विभिन्न राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों द्वारा घोषित किए गए आंकड़ों से पता चलता है कि बुधवार सुबह से देशभर में कम से कम 4,500 नये मामले सामने आये हैं. देशभर में मृतक संख्या बढ़कर 1,783 हो गई है, जबकि अर्धसैनिक बलों में भी मौतें होने की जानकारी सामने आयी है.

यह भी पढ़ें:मुंबई: आर्थर जेल में भी कोरोना वायरस का कहर, 77 कैदी और 26 स्टाफ पॉजिटिव

अधिकारियों ने कहा कि मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर तैनात सीआईएसएफ के 55 वर्षीय हेड कांस्टेबल ने कोरोना वायरस से दम तोड़ दिया, जबकि बीएसएफ के दो कर्मियों की भी मौत हो गई है. बीएसएफ में संक्रमण के 41 नए मामले सामने आये हैं जिससे इस बल में संक्रमण के मामले बढ़कर 193 हो गए. कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में अग्रिम मोर्चे पर तैनात बड़ी संख्या में स्वास्थ्य कर्मी और सुरक्षा कर्मी हाल के दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाये गए हैं. एक अधिकारी ने कहा कि अकेले महाराष्ट्र में कम से कम 531 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित हैं और उनका राज्य के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है.

इनमें 51 अधिकारी और 480 कान्स्टेबल शामिल हैं. इन पुलिसकर्मियों में से 39 ठीक हो गए हैं जबकि पांच पुलिसकर्मियों की मौत हो गई है. संक्रमण के मामलों में महाराष्ट्र और गुजरात अभी सबसे ऊपर हैं, तमिलनाडु में मामले 5000 के पार हो गए हैं क्योंकि दिन में वहां 580 नये मामले सामने आये. दक्षिणी राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 37 हो गई है क्योंकि दिन में दो और महिलाओं ने कोविड-19 के चलते दम तोड़ दिया. राज्य में सामन आये नये मामलों में से बड़ी संख्या में मामले चेन्नई के कोयमबेडू बाजार से जुड़े हुए हैं जिसे एशिया का सबसे बड़ा सब्जी बाजार माना जाता है.

corona delhi updates covid-19 corona-virus corona
Advertisment