कोरोना राजधानी बनती दिल्ली, कटेंनमेंट जोन बढ़े लेकिन मरीजों के स्वस्थ होने रफ्तार भी बढ़ी

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल 563 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं.

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल 563 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं.

author-image
Nihar Saxena
एडिट
New Update
Delhi Corona

दिल्ली में कोरोना संक्रमण का फैल रहा दायरा.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

बीते 24 घंटों में दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन (Containment Zone) बनाए गए हैं. दिल्ली में फिलहाल 563 कोरोना कंटेनमेंट जोन हो चुके हैं. इन कंटेनमेंट जोन को सील कर दिया गया है. यहां किसी भी प्रकार की आवाजाही प्रतिबंधित है. इसी के साथ बीते 24 घंटे के दौरान दिल्ली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से 45 लोगों की मौत हुई है. कंटेनमेंट जोन वह इलाके हैं जहां एक साथ कई कोरोना रोगी पाए जाते हैं. इन इलाकों से कोरोना का संक्रमण अन्य क्षेत्रों में भी फैलने का खतरा होता है, इसलिए ऐसे इलाकों को सील किया जा रहा है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली (Delhi) में अब 563 कोरोना हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं. बुधवार तक इनकी संख्या 458 थी.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः यूपी में कोरोना का कहर, शुक्रवार रात 10 बजे से फिर लॉकडाउन; ये रहेंगे प्रतिबंध

एक दिन में दो हजार से अधिक मामले आए सामने
दिल्ली सरकार ने गुरुवार को कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए कहा, 'बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना से 45 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है. दिल्ली में अभी तक कोरोना से कुल 3258 व्यक्तियों की मृत्यु हो चुकी है. 24 घंटे के दौरान ही दिल्ली में 2187 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. दिल्ली में अब कुल 1 लाख, 7 हजार कोरोना पॉजिटिव मामले हो चुके हैं.' दिल्ली में अभी तक सामने आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में से 82,226 व्यक्ति स्वस्थ हुए हैं. दिल्ली में 21,567 एक्टिव कोरोना रोगी हैं. एक्टिव कोरोना रोगियों में से 12,543 कोरोना पॉजिटिव लोगों का उपचार उनके घरों पर ही हो रहा है. इन सभी व्यक्तियों को होम आइसोलेशन में रखा गया है.

यह भी पढ़ेंः लद्दाख में तीन इलाकों से चीनी सैनिकों की वापसी पूरी, आज हो सकती है फिर से बात

ठीक होने का प्रतिशत बढ़ा
दिल्ली सरकार ने कहा, 'दिल्ली में प्रतिदिन सामने आने वाले कोरोना पॉजिटिव मामलों की संख्या में कमी आई है. बावजूद इसके अभी भी दिल्ली में कोरोना से प्रतिदिन कई व्यक्तियों की मृत्यु हो रही है. दिल्ली में कोरोना रोगियों के स्वस्थ होने की दर एक महीना पहले तक 38 फीसदी थी. अब 75 फीसदी कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.'

HIGHLIGHTS

  • बीते 24 घंटों में दिल्ली में 105 से अधिक नए कोरोना कंटेनमेंट जोन.
  • दिल्ली में अब 563 कोरोना हॉटस्पॉट या कंटेनमेंट जोन बनाए गए.
  • अच्छी खबर यह कि 75 फीसदी कोरोना रोगी स्वस्थ हो चुके हैं.
delhi covid-19 corona-virus Corona Deaths containment zone
      
Advertisment