दिल्ली में कोरोना संक्रमण के मामले में गिरावट हो रही है. जो राहत की बात है. दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 57 मरीजों की मौत हुई है. 4 नवंबर के बाद सबसे कम मौत कोरोना से हुई है. वहीं, 24 घंटे में 3188 नए केस सामने आए हैं. कुल कोरोना संक्रमण के आंकड़े 597112 पहुंच चुकी है.
वहीं 24 घंटे में 57 मरीजों की मौत हुई है. अब तक दिल्ली में कोरोना ने 9762 लोगों की जान ले चुकी है. सक्रिय मरीजों की दर लगातार दूसरे दिन 4 फीसदी से कम रहा. संक्रण दर 3.73 फीसदी हुई. वहीं तीसरे दिन रिकवरी दर 94 प्रतिशत से ज्यादा रहा.
और पढ़ें:अरविंद केजरीवाल बोले- सिंघु बॉर्डर जाना चाहता था, कर दिया हाउस अरेस्ट
दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या 14 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 16 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे रहा.
एक नजर में दिल्ली में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में सामने आए 3188 केस, कुल आंकड़ा 5,97,112
24 घंटे में ठीक हुए 3307 मरीज, कुल आंकड़ा 5,65,039
पिछले 24 घंटे में हुए 75,409 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 68,69,328
24 घंटे में हुए 31,098 RTPCR टेस्ट और 44,311 एंटीजन टेस्ट,
सक्रिय मरीजों की संख्या 22,310
संक्रमण दर 4.23 फीसदी
रिकवरी दर 94.62 फीसदी
(अब तक की सबसे बड़ी दर)
सक्रिय मरीज़ों की दर 3.73 फीसदी
कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी
होम आइसोलेशन में मरीज- 12,909
कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 6357
Source : News Nation Bureau