अरविंद केजरीवाल का BJP पर निशाना, कहा- सिंघु बॉर्डर जाना चाहता था, कर दिया हाउस अरेस्ट

भारत बंद को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है.

भारत बंद को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है.

author-image
Sushil Kumar
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

भारत बंद को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने-सामने आ गई है. आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप लगाया है कि दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को हाउस अरेस्ट कर लिया है. वहीं बीजेपी ने इस आरोप को सिरे से खारिज कर दिया है. इस बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि मैंने आज योजना बनाई थी कि मैं सीएम के रूप में नहीं बल्कि किसानों के साथ अपनी एकजुटता व्यक्त करने के लिए एक आम आदमी के रूप में सिंघु बॉर्डर पर जाऊंगा. मुझे लगता है कि उन्हें मेरी योजना के बारे में पता चला और उन्होंने मुझे जाने नहीं दिया. 

Advertisment

किसान संगठनों के भारत बंद को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने समर्थन दिया था. जिसके बाद उनके आवास के बाहर दिल्ली पुलिस का पहरा बढ़ गया है. आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि केंद्र सरकार और दिल्ली पुलिस ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को नजरबंद (हाउस अरेस्ट) कर लिया है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर पर वीडियो शेयर कर गंभीर आरोप लगाए हैं. साथ ही कहा है कि मुख्यमंत्री से किसी को भी मिलने नहीं दिया जा रहा है.

वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि केजरीवाल के घर के बाहर दिल्ली पुलिस का पहरा है. घर के अंदर न किसी को आने दिया जा रहा और न ही बाहर जाने दिया जा रहा है. आप का आरोप है कि पुलिस ने केजरीवाल के घर बाहर केवल भाजपा कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन की अनुमति दी है. केजरीवाल के घर के बाहर भारी भीड़ जमा है. वहीं पुलिस ने भी इसे नकार दिया है. 

Source : News Nation Bureau

BJP AAP bharat-bandh AAM Admi Party HOUSE ARREST
      
Advertisment