/newsnation/media/post_attachments/images/2022/10/29/air-pollution-41.jpg)
दिल्ली NCR में 'गंभीर श्रेणी' में पहुंचा AQI, कंस्ट्रेक्शन पर लगी रोक( Photo Credit : File Photo)
construction Ban in Delhi NCR : देश की राजधानी में एक बार फिर प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है, जिसकी वजह से यहां कंस्ट्रेक्शन पर रोक लगी दी गई है. हालांकि, इस रोक से सेंट्रल विस्टा जैसे विशेष प्रोजेक्टों को बाहर रखा गया है. जानकारी के अनुसार, यहां ईंट-भट्टे, स्टोन क्रशर साइट, हॉट मिक्स प्लांट, खनन जैसे कार्य बंद रहेंगे. साथ ही वर्क फ्रॉम होम कर रहे कर्मचारी आगे भी वर्क फ्रॉम होम करते रहे.
यह भी पढ़ें : INDvsSA : बुमराह नहीं फिर भी भारत की तेज गेंदबाजी है सबसे मजबूत
दिल्ली-NCR में बढ़ते वायु प्रदूषण के चलते निर्माण कार्य से जुड़ी गतिविधियों पर रोक लग गई है, लेकिन सेंट्रल विस्ता जैसे विशेष प्रोजेक्ट रोक से बाहर रहेंगे. साथ ही ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (GRAP) का स्टेज-3 लागू कर दिया गया है. यहां लगातार खराब होती हवा की गुणवत्ता की वजह से नई पाबंदियां लगी हैं. Severe यानी ‘गंभीर’ श्रेणी में AQI पहुंच गया है.
यह भी पढ़ें : दोषसिद्धि के बाद आजम खान की रामपुर सीट 'खाली', क्या होगा उपचुनाव?
आपको बता दें कि राजधानी में बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर केंद्र की वायु गणवत्ता समिति ने शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (NCR) के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रेप) के चरण तीन के तहत पाबंदियों को तत्काल लागू करें. इन पाबंदियों के तहत निर्माण कार्य और विध्वंस करने से संबंधित गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगी, लेकिन इससे राष्ट्रीय सुरक्षा, मेट्रो, रेलवे, रक्षा सहित अन्य जरूरी परियोजनाओं को छूट होगी.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us