दिल्ली में आएगा 'रामराज्य', सीएम अरविंद केजरीवाल ने तय किए 10 सिद्धांत

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में रामराज्य लाने की बात कही है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र भाषण में कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबके आराध्य हैं.  वो अयोध्या के राजा थे, उनके शासनकाल में सब अच्छा था.

author-image
Kuldeep Singh
एडिट
New Update
arvind kejriwal

दिल्ली में आएगा 'रामराज्य', सीएम केजरीवाल ने तय किए 10 सिद्धांत ( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने दिल्ली में रामराज्य लाने की बात कही है. सीएम केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र भाषण में कहा कि प्रभु श्रीराम हम सबके आराध्य हैं.  वो अयोध्या के राजा थे, उनके शासनकाल में सब अच्छा था. सब सुखी थे हर सुविधा थी उसे रामराज्य कहा गया. रामराज्य एक अवधारणा है. वो भगवान हैं हम उनसे तुलना तक नहीं कर सकते लेकिन उनसे प्रेरणा लेकर हम अगर एक सार्थक कोशिश भी कर सकें तो हमारा जीवन धन्य हो जाएगा. उन्होंने कहा कि रोजगार की समस्या कोरोना में आई जिसमें हमने जॉब पोर्टल शुरू किया. इससे दिल्ली के लाखों बच्चों को रोजगार मिला.  

Advertisment

यह भी पढ़ेंः केजरीवाल बोले- दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में किया बदलाव, गरीबों के मिल रही सुविधाएं

रामराज्य के लिए बनाए 10 बिंदु

1. दिल्ली में कोई भूखा न सोए- इसके लिए अलग अलग योजनाएं बना रही है सरकार 

2. हर बच्चे को चाहे गरीब का बच्चा क्यों न हो उसको अच्छी शिक्षा मिलनी चाहिये, एक जैसे पढ़ने के अवसर हम हर बच्चे को दे रहे हैं

3. कोई बीमार हो जाये चाहे अमीर हो या गरीब उसको सबसे अच्छा इलाज मिलना चाहिए- हमने सरकारी अस्पतालों को ठीक किया

4. कोई कितना भी गरीब क्यों न हो उसके घर मे अंधेरा न हो- 200 यूनिट बिजली हमने माफ कर दी.. दिल्ली दुनिया का अकेला ऐसा राज्य है जहां 200 यूनिट बिजली फ्री मिलती है अमीर को भी गरीब को भी

5. सबको पानी मिलना चाहिये चाहे अमीर हो या गरीब 

6. रोजगार सबके पास होना चाहिये- हम हर प्रयास कर रहे हैं, साफ नीयत से कोशिश कर रहे हैं

7. मकान- हर आदमी के सर पर छत होनी चाहिए. हम चाहते हैं कि जो लोग झुग्गी झोपड़ी में रह रहे हैं उनको 

8. महिलाओं की सुरक्षा- पुलिस हमारे पास नहीं है लेकिन इसका रोना रोने से फायदा नहीं है जिनका काम है वो करें... हमारा काम था सीसीटीवी लगाना, बसों में यात्रा फ्री करना मार्शल लगाना

9. बुजर्गों को सम्मान- बुजुर्गों को तीर्थ यात्रा कराई. ये उनका आखिरी फेज़ है जिंदगी का हमारे धर्म ग्रंथों में लिखा है कि अयोध्या में भव्य मन्दिर बन जाये तो सभी बुजुर्गों को मन्दिर के दर्शन कराने ले जाएंगे

10. आम आदमी पार्टी में सभी बराबर हैं. किसी भी धर्म जाति के हों. श्रीराम ने शबरी के झूठे बेर खाये थे. उनके राज्य में किसी से भेद नहीं था. हमारी यही कोशिश है कि सभी एक दूसरे का आदर हमारी सरकार में करें

HIGHLIGHTS

  • सीएम केजरीवाल ने शिक्षा और स्वास्थ्य की उपब्धियां गिनाईं
  • दिल्ली में रामराज्य की परिकल्पना के लिए तय किए 10 सिद्धांत
  • कोरोना पर सहयोग के लिए प्रधानमंत्री और गृहमंत्री का जताया आभार
अरविंद केजरीवाल रामराज्य delhi cm arvind kejriwal delhi-budget-session cm arvind kejriwal
      
Advertisment