BJP सांसद मनोज तिवारी की फिसली जुबान, CM केजरीवाल को कहे अपशब्द

Chhath Puja in Delhi: कोरोना के लगातार बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा करने को लेकर सरकार की रोक को लेकर बीजेपी और आप में जुबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने मुख्यमंत्री केजरीवाल को अपशब्द

author-image
Kuldeep Singh
New Update
Manoj Tiwari

BJP सांसद मनोज तिवारी की फिसली जुबान, CM केजरीवाल को कहे अपशब्द( Photo Credit : फाइल फोटो)

दिल्ली में छठ पूजा को लेकर बीजेपी और आप के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी (Manoj Tiwary) ने सीएम अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) को अपशब्द तक बोल दिए है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में कोरोना गाइडलाइंस को लेकर झूठा ड्रामा किया जा रहा है. दरअसल दिल्ली सरकार ने कोरोना महामारी को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर छठ पूजा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने भी इस फैसले को सही बताया है. 

Advertisment

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में शादी समारोह में 50 लोग ही होंगे शामिल, राज्यपाल ने दी मंजूरी

ट्वीट में केजरीवाल को कह दिया, नमकहराम
मनोज तिवारी ने ट्वीट किया कि 'कमाल के नमकहराम मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हैं। कोविड के सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन कर आप छठ नहीं करने देंगे और गाइडलाइंस सेंटर से मांगने का झूठा ड्रामा अपने लोगों से करवाते हैं। तो बताएं, ये 24 घंटे शराब परसोने के लिए परमिशन कौन से गाइडलाइंस को फ़ॉलो कर ली थी, बोलो CM.'

यह भी पढ़ेंः फिलहाल लॉकडाउन नहीं, हो सकते हैं बाजार बंदः सतेन्द्र जैन

हाईकोर्ट ने फैसले को ठहराया सही
दिल्ली हाईकोर्ट ने कोरोना महामारी (Corona Pandemic) के बीत दिल्ली में सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा नहीं कराने के राज्य सरकार के आदेश को बरकरार रखा है. हाईकोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि सार्वजनिक जगहों पर छठ पूजा की अनुमति देना इस जानलेवा बीमारी का तेजी से प्रसार का रास्ता तैयार करना होगा.

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari अरविंद केजरीवाल छठ पूजा बीजेपी आप में जुबानी जंग bjp aap Delhi government दिल्ली सरकार मनोज तिवारी arvind kejriwal Chhath Puja
      
Advertisment