Delhi Red Fort Blast: लाल किले के करीब ऐसे हुआ धमाका, CCTV फुटेज में देखें विस्फोट होने से पहले के आखिरी पल

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के सामने भीषण धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक अहम सबूत की तरह है.

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के सामने भीषण धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक अहम सबूत की तरह है.

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi blast

delhi blast Photograph: (social media)

Delhi Red Fort Blast: दिल्ली में लाल किले के करीब भीषण कार धमाका हुआ. इसमें 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं 20 से अधिक लोग घायल हैं. यह धमाका इतना भीषण था कि काफी दूर तक इसकी गूंज सुनाई दी. ये धमाका जैश-ए-मोहम्मद के संदिग्ध आतंकी डॉ मोहम्मद उमर की i20 कार में हुआ था. अब एनआईए इस हमले की जांच में  जुट गई है. अब दिल्ली के लाल किले के सामने भीषण धमाके का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. यह फुटेज सुरक्षा एजेंसियों के लिए अहम सबूत माना जा रहा है.  

Advertisment

लाल गुब्बारे सा दिखा नजारा 

चांदनी चौक की निगरानी कर रहे CCTV कंट्रोल रूम में मौजूद इस फुटेज में धमाका होने के साथ लाल गुब्बार दिखाई दिया. फुटेज में स्पष्ट रूप से रेड फोर्ट चौक के करीब का है. यहीं पर आतंकी घटना को अंजाम दिया गया. यह फुटेज शाम 6 बजकर 50 मिनट की बताई गई है. चार विंडो वाली इस CCTV फुटेज में उस वक्त  काफी भीड़भाड़ भरी आवाजाही देखने को मिली. इसी दौरान अचानक जोरदार धमाका हुआ. ये CCTV कंट्रोल   रूम में कैद हो गया.

एनआईए की जांच में अब क्या सामने आया?

NIA ने दिल्ली धमाके की जांच काफी तेज कर दी है. हरियाणा के फरीदाबाद से जिस डॉक्टर मुजम्मिल शकील के दो ठिकानों से 2900 किलो का विस्फोटक बरामद किया गया था. उसके मोबाइल की जांच में सामने आया किस कि उनका प्लान दिवाली पर लालकिले पर धमाका करना था. पूछताछ में पता चला कि डॉक्टर मुजम्मिल और डॉक्टर उमर ने लाल किले की रेकी भी की. उसके बीते जनवरी के पहले सप्ताह में रेकी की थी. 

मेवात से मौलवी गिरफ्तार

दिल्ली धमाके के तार फरीदाबाद ही नहीं हरियाणा के मेवात से भी जुड़े हुए हैं. यहां से मौलवी इस्ताक को हिरासत में लिया गया है. मौलबी इस्ताक को जम्मू-कश्मीर से दिल्ली लाया गया है. उससे NIA और जम्मू कश्मीर पुलिस ज्वाइंट इंटेरोगेशन (पूछताछ) में लगी है. फरीदाबाद के फतेहपुर तगा गांव में मौजूद कमरे में 2500 किलो से अधिक विस्फोटक बरामद किया गया था. मुजम्मिल ने दो कमरों को लिया था. 2900 किलो से ज्यादा विस्फोटक यहां से बरामद किया गया. NIA मौलवी से पूछताछ में लगी है. 

ये भी पढ़ें: Delhi Red Fort Blast: ब्लास्ट से पहले 10 दिन तक शाहीन की कार के बगल में किस जगह खड़ी थी i20? मोबाइल की रिकवरी के बाद हुआ खुलासा

Delhi Red Fort Blast Update Delhi Red Fort Blast
Advertisment