logo-image

CM केजरीवाल पर कपिल मिश्रा का हमला, कहा- डॉक्टर्स को धमकी दे रहे

वीडियो में आगे डॉ. पीके गोयल ने कहा कि 'सर मैं ये कहना चाहता हूं कि हम डॉक्टर इलाज करने के लिए हैं. अब मुझे डर लगने लगा है कि कहीं ऐसा ना हो कि मरीजों का इलाज करते करते ही मुझे हथकड़ी पड़ जाए. इसके लिए प्लीज-प्लीज आप लोग देखिए.'

Updated on: 28 Apr 2021, 07:51 PM

highlights

  • कोरोना का इलाज करने वाले डॉक्टर का वीडियो वायरल
  • डॉक्टर ने केजरीवाल सरकार के खिलाफ जताई नाराजगी
  • कपिल मिश्रा ने वीडियो शेयर करके बोला हमला

नई दिल्ली:

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना की ताजा लहर के कारण कोहराम मचा है. अस्पतालों में बेड्स की किल्लत है, तो ऑक्सीजन की भी भारी कमी है. इस बीच दिल्ली में मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, जो चिंता का विषय है. दिल्ली में एक्टिव केस की संख्या अब एक लाख की ओर बढ़ने लगी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है. ये वीडियो दिल्ली के यमुना विहार में स्थित पंचशील हॉस्पिटल के डायरेक्टर पीके गोयल ने बनाया है. इस वीडियो में वे अपनी बेबसी और दिल्ली सरकार के तानाशाही रवैये को बयां कर रहे हैं. इस वीडियो को बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने भी शेयर किया है. 

ये भी पढ़ें- दूसरी लहर बच्चों के लिए ज्यादा खतरनाक, लेकिन घातक नहीं : विशेषज्ञ

इस वीडियो में डॉ. पीके गोयल कह रहे हैं कि 'मेरा 50 बेडेड सेटअप है, जिसमें 40 बेडेड कोविड को अलोटेट हैं. हम कोविड के मरीजों का इलाज डेवन से बड़ी लगन से कर रहे हैं. कोई दिक्कत नहीं है. लेकिन अब 4-5 दिन से ऑक्सीजन की कमी बहुत ज्यादा हो गई है. आज कमी बहुत ज्यादा हो गई. मेरे लोकल वेंडर ने भी सप्लाई करने से मना कर दिया. इस परिस्थिति में मैंने अपने नोडल ऑफिसर और अपने नार्थ इस्ट के अधिकारियों से मदद मांगी. लेकिन इस परिस्थिति में डिस्ट्रिक्ट एडमिनिस्ट्रेशन ने नोटिस भेज दिया कि आपको 5 बजे तक ऑक्सीजन का बंदोबस्त खुद करना है. नहीं तो आप पर डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.'

वीडियो में आगे डॉ. पीके गोयल ने कहा कि 'सर मैं ये कहना चाहता हूं कि हम डॉक्टर इलाज करने के लिए हैं. हम लॉजिस्टिक इकट्ठी जरूर करते हैं, लेकिन ये हमारी जिम्मेदारी नहीं बनती है. हम कहां तक इकट्ठी करेंगे. हम एडमिनिस्ट्रेशन से ही रिक्वेस्ट करेंगे. जो हमें इकट्ठा करके दें. एडमिनिस्ट्रेशन हमें इकट्ठा करके दे रहे थे अभी तक, लेकिन आज हमें ये नोटिस दे दिया गया. अब मुझे डर लगने लगा है कि कहीं ऐसा ना हो कि मरीजों का इलाज करते करते ही मुझे हथकड़ी पड़ जाए. इसके लिए प्लीज-प्लीज आप लोग देखिए.'

ये भी पढ़ें- VIDEO: तेजस ने हवा में फायर की पाइथन-5 मिसाइल, दुश्मनों के उड़े होश

कपिल मिश्रा ने बोला हमला

कपिल मिश्रा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा कि 'शर्म करो केजरीवाल. डॉक्टर्स को धमकी, गिरफ्तारी का नोटिस.' कपिल मिश्रा ने इससे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के लिए शिकायत दी है. उन्होंने केजरीवाल को आपराधिक उपेक्षा का आरोपी बताया है. कपिल मिश्रा ने अपनी शिकायत में कहा है कि मुख्यमंत्री की आपराधिक लापरवाही के कारण ही दिल्ली में सैकड़ों लोगों की जान गई है. कपिल मिश्रा ने यह शिकायत दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को मेल की है. उन्होंने कमिश्नर से तीन विषयों पर जांच करने का आग्रह किया है-

  1. लापरवाही से हुई मौतें
  2. विज्ञापन में भ्रष्टाचार
  3. पीड़ितों को मुआवजा

मेल पर की गई शिकायत में खुद को हिंदू इकोसिस्टम का फाउंडर बताते हुए कपिल मिश्रा ने कहा है कि दिल्ली के सीएम की लापरवाही के चलते पूरे शहर के अस्पतालों में सैकड़ों जानें गईं. उन्होंने केजरीवाल पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जयपुर गोल्डन अस्पताल को ऑक्सीजन न देकर उसे डायवर्ट कर दिया था.