Delhi Pollution: प्रदूषण में गिरावट के बीच दिल्ली-NCR में GRAP 3 पर रोक हटाई, जानें किन नियमों का करना होगा पालन

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लेवल में गिरावट को लेकर जीआरएपी 4 प्रतिबंधों को रोक के एक दिन बाद ही लिया बड़ा फैसला.

Delhi Pollution: दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण के लेवल में गिरावट को लेकर जीआरएपी 4 प्रतिबंधों को रोक के एक दिन बाद ही लिया बड़ा फैसला.

author-image
Mohit Saxena
New Update
delhi pollution grap 3

delhi pollution grap 3 ban (social media)

Delhi Pollution:  दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में प्रदूषण के स्तर में गिरावट के बीच केंद्र के वायु गुणवत्ता पैनल ने शुक्रवार को जीआरएपी 3 प्रतिबंधों को रद्द कर दिया है. यह  कदम वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) की ओर से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण  के स्तर में गिरावट को लेकर जीआरएपी 4 प्रतिबंधों को रद्द करने के एक दिन बाद लिया गया है. सीएक्यूएम ने अपने बयाने में कहा कि जीआरएपी पर उसकी उप-समिति ने शुक्रवार को अपनी बैठक की. क्षेत्र में वायु गुणवत्ता के साथ-साथ आईएमडी/आईआईटीएम पूर्वानुमानों की समीक्षा की.

Advertisment

ये भी पढ़ें: PM मोदी की सुरक्षा में चूक मामला: पंजाब की कोर्ट ने 25 किसानों के खिलाफ जारी किया अरेस्ट वारंट

खराब श्रेणी में रहने की संभावना बनी

सीएक्यूएम के बयान में कहा, "आईएमडी की ओर दी गई जारी की गई वायु गुणवत्ता और मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, अनुकूल मौसम संबंधी हालात और तेज हवा की गति की वजह से आने वाले दिनों में एक्यूआई के खराब श्रेणी में रहने की संभावना बनी हुई है. निर्माण और विध्वंस परियोजना स्थल,आदि जिन्हें विभिन्न वैधानिक निर्देशों, नियमों, दिशानिर्देशों आदि के तहत रहेंगे. इस हालात में बिना किसी आदेश अपना संचालन दोबारा से शुरू नहीं कर सकेंगे. 

मध्यम माल वाहनों को पर भी रोक लगाता है

ग्रैप 3 के तहत कक्षा 5 तक तक की कक्षाओं को हाइब्रिड मोड में चलाई जाएंगी. माता-पिता और छात्रों के पास जहां भी उपलब्ध हो ऑनलाइन शिक्षा चुनने का विकल्प है. ग्रैप 3 के तहत, दिल्ली और आसपास के एनसीआर जिलों में बीएस-III पेट्रोल और बीएस-IV डीजल कारों (4-पहिया) के उपयोग पर रोक लगेगी. विकलांग शख्स को छूट होगी. ग्रैप 3 दिल्ली में बीएस-IV या पुराने मानकों वाले गैर आवश्यक डीजल-संचालित मध्यम माल वाहनों को पर भी रोक लगाता है. 

वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है

ठंड में दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र जीआरएपी के तहर रोक लगाई गई है. ये वायु गुणवत्ता को चार चरणों में वर्गीकृत करता है. आपको बता दें कि स्टेज 1 (खराब, AQI 201-300),  स्टेज 2 (बहुत खराब, AQI 301-400), स्टेज 3 (गंभीर, AQI 401-450), और स्टेज 4 (गंभीर प्लस, एक्यूआई 450 से ऊपर) दर्ज होता है. इसके अलावा प्रदूषण के कई कारण हैं, वाहन से धुएं का उत्सर्जन, धान-पुआल जलाना, पटाखे और अन्य स्थानीय प्रदूषण  स्रोतों के साथ प्रतिकूल मौसम संबंधी परिस्थि​तियां आदि हैं. 

newsnation delhi pollution Delhi AQI Delhi Pollution delhi pollution control GRAP Newsnationlatestnews Delhi Pollution Air Quality
Advertisment