Ayushman Bharat Yojana : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही कई योजना पर काम शुरू हो गया है. इन योजना में से एक है आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना. क्योंकि बीजेपी गैर-शासित दिल्ली, वेस्ट बंगाल और ओडिशा जैसे राज्यों ने केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना का लागू नहीं किया था. इसलिए दिल्ली में पार्टी की सरकार बनते ही अब इस योजना को मंजूरी मिल गई है. दिल्ली की मुख्यमंत्री की गद्दी संभालते ही रेखा गुप्ता ने इस योजना को मंजूरी दे दी है. ऐसे में दिल्लीवालों के मन है यह सवाल है कि इस इस योजना में कौन-कौन लोग शामिल हो सकते हैं, इसके लिए आवेदन का तरीका क्या होगा और इसके फायदे क्या-क्या होंगे. इस खबर में हम आपको योजना से जुड़ी पूरी जानकारी देंगे.
यह खबर भी पढ़ें- Indian Railway : ट्रेन एक्सीडेंट में IRCTC की तरफ किन लोगों को दिया जाता है मुआवजा? ये रहा नियम
ऐसे करें पात्रता की जानकारी-
- सबसे पहले आयुष्मान भारत योजना की ऑफिशियल वेबसाइट www.pmjay.gov.in को विजिट करें.
- अब अपनी पात्रता चेक करने के लिए क्या मैं योग्य हूं पर क्लिक करें
- यहां अपना मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड डालें, अब मोबाइल पर आए ओटीपी को डालें
- नए पेज पर नाम, उम्र, फैमिली मेंबर्स, आय और राज्य की जानकारी भरें
- अब फॉर्म को सबमिट कर दें
- इतना करने पर आपकी पात्रता का स्टेटस स्क्रीन पर दिख जाएगा.
- इसके अलावा आप 14555 पर कॉल करके भी अपनी पात्रता चेक कर सकते हैं.
ऐसे बनवाएं आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप ऑफिशियल वेबसाइट https://abdm.gov.in/ को विजिट करें. अब अपना आधार कार्ड या राशन कार्ड वेरीफाई करें. अब आपसे आपका फैमिली सर्टिफिकेट मांगा जाएगा, इसकी पूरी जानकारी भर दें. इतना करने पर आप AB-PMJAY आईडी के साथ अपना ई-कार्ड प्रिंट करवाएं.