/newsnation/media/media_files/2025/02/25/RQS3xdk7lTbHSpUEGhtG.png)
आतिशी और शेहजाद पूनावाला Photograph: (Social Media)
CAG Report Delhi: दिल्ली विधानसभा में सरकार के लेखा-जोखा पर CAG रिपोर्ट पेश हुई तो इसपर भी जमकर सियासत हो रही है. एक तरह तो आम आदमी पार्टी के नेता कह रहे हैं कि हमारी पॉलिसी बेहतर थीं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इस पर हमलावर हो गई है. बीजेपी नेताओं ने इस पर बयान देते हुए कहा कि कैग रिपोर्ट में सामने आया है कि कैसे हजारों करोड़ का शराब घोटाला किया गया.
दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में जो आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई, इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है. दिल्ली की हमारी सरकार ने उस समय पुरानी आबकारी नीतियों की खामियों को ध्यान में रखकर नई नीति बनाई थी. यह नीति सही थी, इस बात को कैग की रिपोर्ट ने पुख्ता किया है.
#WATCH दिल्ली विधानसभा में पेश हुई CAG रिपोर्ट पर पूर्व मुख्यमंत्री और दिल्ली की नेता प्रतिपक्ष आतिशी ने कहा, "आज दिल्ली विधानसभा में आबकारी ऑडिट रिपोर्ट पेश की गई। इसके सात अध्याय 2017-21 की आबकारी नीति पर हैं और एक अध्याय नई आबकारी नीति पर है। दिल्ली सरकार ने पुरानी आबकारी नीति… pic.twitter.com/9LYZegetyL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
कैसे हो गया हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला
वहीं, इस कैग रिपोर्ट को ही आधार बनाकर बीजेपी नेता शहजाद पूनावाला ने आम आदमी पार्टी पर निशाना साध दिया. पूनावाला ने कहा कि दिल्ली विधानसभा में कैग रिपोर्ट पेश हुई जिसमें बताया गया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला किया गया. हाई कोर्ट के कहने के बावजूद भी आम आदमी पार्टी ने कैग रिपोर्ट को पेश नहीं होने दिया लेकिन अब सारे मामले सामने आ गए हैं.
#WATCH दिल्ली: भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने कहा, "दिल्ली विधानसभा में CAG रिपोर्ट को पेश किया गया है, जिसने बताया है कि कैसे हजारों करोड़ रुपए का शराब घोटाला किया गया... उच्च न्यायालय द्वारा कहने के बाद भी AAP ने CAG रिपोर्ट पेश नहीं होने दी... यह सब इसलिए किया गया क्योंकि जो… pic.twitter.com/ANSyc8pYLv
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 25, 2025
14 पेंडिंंग रिपोर्ट पेश हुईं
बता दें कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने मंगलवार को कैग रिपोर्ट पेश की है. भाजपा के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार मंगलवार को दिल्ली विधानसभा में पिछली सरकार के कामों पर भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक (CAG Report) की 14 पेंडिंग रिपोर्ट पेश की. स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि पिछली सरकार ने रिपोर्ट पेश नहीं की और तत्कालीन सरकार ने गैर-संवैधानिक काम किया था. यह रिपोर्ट आबकारी विभाग से संबंधित है.
ये भी पढ़ें: Delhi New CM Bungalow: नहीं चाहिए 'शीशमहल', फिर कहां रहेंगी CM रेखा गुप्ता? नए आवास के लिए मिले ये विकल्प