/newsnation/media/media_files/2025/12/26/atal-canteen-scheme-2025-12-26-14-21-10.jpg)
Atal Canteen: दिल्ली सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती के अवसर पर एक अहम जनकल्याणकारी योजना ‘अटल कैंटीन’ की शुरुआत की है. इस योजना के तहत राजधानी दिल्ली में 100 स्थानों पर केवल 5 रुपये में भरपेट और पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर की मौजूदगी में इस योजना का शुभारंभ किया.
आखिर क्या है अटल कैंटीन योजना?
यह दिल्ली सरकार की एक महत्वाकांक्षी खाद्य सुरक्षा योजना है. सरकार का लक्ष्य है कि दिल्ली में कोई भी व्यक्ति भूखा न सोए. इस योजना का सबसे ज्यादा लाभ दिहाड़ी मजदूरों, रिक्शा चालकों, रेहड़ी-पटरी वालों, कम आय वाले परिवारों और जरूरतमंद लोगों को मिलेगा. पहले चरण में 100 अटल कैंटीन खोलने का लक्ष्य रखा गया है, जिनमें से 45 कैंटीन पहले ही दिन शुरू कर दी गई हैं. बाकी 55 कैंटीन अगले 15 से 20 दिनों में शुरू की जाएंगी.
Delhi Govt rolls out Atal Canteens offering wholesome meal plate for Rs. 5.
— ANI Digital (@ani_digital) December 26, 2025
Read @ANI Story| https://t.co/wk65rQTAHu#AtalCanteen#Delhi#AffordableMealspic.twitter.com/dpiqJwob80
खाने की क्वालिटी और मात्रा
दिल्ली सरकार के अनुसार, 5 रुपये में मिलने वाला भोजन पूरी तरह पौष्टिक और गुणवत्तापूर्ण है. लोगों का कहना है कि खाने की मात्रा और स्वाद दोनों अच्छे हैं. बाहर यही खाना खाने पर करीब 70-80 रुपये खर्च करने पड़ते हैं. बता दें कि दुरुपयोग रोकने के लिए नाम, मोबाइल नंबर और फोटो के जरिए पहचान दर्ज की जा रही है.
थाली में क्या मिलेगा?
5 रुपये की थाली में 100 ग्राम दाल, 100 ग्राम मौसमी सब्जी, 100 ग्राम चावल, अचार और 6 रोटियां (करीब 300 ग्राम) दी जाएंगी. हर कैंटीन में रोजाना लगभग 500 लोगों को दोपहर का भोजन और 500 लोगों को रात का खाना मिलेगा. व्यवस्था “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर होगी.
सरकार को कितनी लागत आएगी?
मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया कि एक थाली की वास्तविक लागत करीब 30 रुपये है. इसमें से 5 रुपये लाभार्थी देगा और बाकी 25 रुपये की सब्सिडी दिल्ली सरकार देगी. इस योजना के लिए कुल 104.24 करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है.
खाने का समय और व्यवस्था
हर अटल कैंटीन में दिन में दो बार भोजन मिलेगा.
दोपहर का खाना: सुबह 11:30 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक
रात का खाना: शाम 6:30 बजे से रात 9:00 बजे तक
डिजिटल व्यवस्था और निगरानी
खाना वितरण के लिए डिजिटल टोकन सिस्टम लागू किया गया है. सभी कैंटीनों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी निगरानी DUSIB के डिजिटल प्लेटफॉर्म से की जाएगी.
कौन करेगा संचालन?
अटल कैंटीन का संचालन स्थानीय समूहों और महिला स्वयं सहायता समूहों को सौंपा गया है, जिससे रोजगार के नए अवसर भी पैदा होंगे. यह योजना गरीबों के लिए सस्ती और सम्मानजनक भोजन व्यवस्था की दिशा में एक बड़ा कदम मानी जा रही है.
यह भी पढ़ें- प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली सरकार की बड़ी तैयारी, नई ईवी पॉलिसी में मिडिल क्लास को राहत
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us