दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच केजरीवाल का छात्रों को तोहफा, बस में फ्री यात्रा कर सकेंगे स्टूडेंट्स

Arvind Kejriwal Announcement: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छात्रों के लिए फ्री बस सेवा का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस फ्री कर दी जाएगी.

Arvind Kejriwal Announcement: दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छात्रों के लिए फ्री बस सेवा का एलान किया. केजरीवाल ने कहा कि अगर दिल्ली में आप की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस फ्री कर दी जाएगी.

author-image
Suhel Khan
New Update
Arvind Kejriwal announces free bus for students

केजरीवाल का छात्रों को तोहफा Photograph: (X@AAP)

Arvind Kejriwal Announcement: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए घमासानी जारी है. जहां बीजेपी आज दिल्ली के लिए अपना संकल्प पत्र जारी करने वाली है तो वहीं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने छात्रों के लिए बड़ी घोषणा की. दरअसल, दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को छात्रों को दिल्ली की बसों में फ्री यात्रा करने की घोषणा की. केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में अगर आम आदमी पार्टी की सरकार बनती है तो छात्रों के लिए बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी.

Advertisment

क्या बोले अरविंद केजरीवाल

दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आगे कहा कि, "पिछली बार हमने महिलाओं को बस फ्री करने का वादा किया था. सरकार बनाने के बाद इसे पूरा किया. अब हम छात्रों के लिए काम करने जा रहे हैं. सरकार बनते ही दिल्ली में छात्रों के लिए भी बस यात्रा फ्री कर दी जाएगी."

ये भी पढ़ें: Pakistan: पूर्व पीएम इमरान खान और बुशरा बीबी को कोर्ट ने सुनाई सजा, जानें किस मामले में हुआ एक्शन

मेट्रो में 50 फीसदी छूट के लिए पीएम को लिखा पत्र

इसके साथ ही अरविंद केजरीवाल ने कहा कि, "आम आदमी पार्टी बच्चों की पढ़ाई को लेकर प्रतिबद्ध है. हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और कहा है कि दिल्ली में स्टूडेंट्स को मेट्रो किराए में रियायत दी जाए."

ये भी पढ़ें: 'भारत की ऑटोमोटिव इंडस्ट्री लोकप्रिय और फ्यूचर रेडी', ऑटो एक्सपो 2025 के उद्घाटन में बोले PM मोदी

आप के राष्ट्रीय संयोजक केजरीवाल का कहना है कि दिल्ली मेट्रो में छात्रों से सिर्फ 50 प्रतिशत किराया लिया जाए, जिससे उसे पढ़ाई करने में कोई परेशानी न आए. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो में किराए का फैसला केंद्र को ही करना है, इसलिए हम मोदी जी से इसकी गुहार लगा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: SpaceX: लांन्चिंग के कुछ देर बाद ही स्पेसएक्स के स्टारशिप में लगी आग, एलन मस्क ने मजाकिया अंदाज में कही ये बात

केजरीवाल ने कहा कि मेट्रो दिल्ली और केंद्र सरकार का 50-50 वेंचर है, प्रोफिट होता है तो 50-50 शेयर होता है, लॉस होता है तो 50-50 शेयर होता है. जितना कैपिटल इनवेस्टमेंट होता है वो भी 50-50 शेयर होता है. तो मैंने आज प्रधानमंत्री जी की चिट्ठी लिखी है. कि हमें स्टूडेंट्स को 50 प्रतिशत कंसेशन देना चाहिए. 

arvind kejriwal Delhi election state news Delhi assembly Election delhi assembly elections state News in Hindi
      
Advertisment