द‍िल्‍ली में वोट‍िंग मशीनों की 'गड़बड़ी' रोकने अरव‍िंद केजरीवाल ने बताया फॉर्मूला, मतदान के बाद ये 6 जानकारी वेबसाइट पर करेंगे ओपन

Delhi election 2025:  चुनाव के बाद हारने वाले दल अक्‍सर वोट‍िंग मशीनों पर सवाल उठाने लगते हैं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया लेक‍िन हुआ कुछ नहीं. अब राजनीत‍िक दल अपने स्‍तर पर इसका तोड़ न‍िकाल रहे हैं.

author-image
Shyam Sundar Goyal
New Update
Arvind kejriwal

द‍िल्‍ली में वोट‍िंग मशीनों की गड़बड़ी रोकने अरव‍िंद केजरीवाल ने बताया फॉर्मूला Photograph: (Social Media)

Delhi election 2025:  चुनाव के बाद हारने वाले दल अक्‍सर वोट‍िंग मशीनों पर सवाल उठाने लगते हैं और यह मामला सुप्रीम कोर्ट में भी गया लेक‍िन हुआ कुछ नहीं. अब राजनीत‍िक दल अपने स्‍तर पर इसका तोड़ न‍िकाल रहे हैं. द‍िल्‍ली व‍िधानसभा चुनावों में आम आदमी पार्टी के समन्‍वयक अरव‍िंद केजरीवाल ने इससे न‍िपटने का अलग ही तरीका न‍िकाला है.

Advertisment

अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मैं जहां भी जा रहा हूं, लोग एक ही बात कहते हैं कि वोट तो आपको देते हैं लेकिन वह पता नहीं कहां जा रहा है. लोग कहते हैं कि इन लोगों ने मशीनों में बड़ी गड़बड़ी कर रखी है. मुझे सूत्रों से पता चला है कि मशीनों में 10 फीसद की गड़बड़ कर सकते हैं. आप कितने वोट देना कि एक-एक वोट झाड़ू के लिए निकलना चाहिए. इतना वोट डालने पर इनकी मशीनों के ऊपर हम लोग जीत जाएंगे. 

'महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से म‍िली सीख'

केजरीवाल ने इसे रोकने की बात करते हुए कहा, "एहतियात के तौर पर हमने एक वेबसाइट बनाई है. महाराष्ट्र और हरियाणा के चुनाव से हमें सीख मिली है. 5 तारीख को रात को हर पोलिंग बूथ की छह जानकारी हम इस वेबसाइट पर डाल देंगे ताकि इस मशीनों पर छेड़छाड़ न की जा सके.पोलिंग बूथ का नाम या नंबर क्या है? उस पोलिंग बूथ का प्रेसिडिंग ऑफीसर कौन है।? कंट्रोल यूनिट का आईडी क्या है? उस बूथ पर रात तक कितने वोट पड़े. इससे यह पता चल जाएगा कि अगर 800 वोट पड़े तो गिनती 800 वोटों की ही होगी. कई जगह यह आरोप लगता है कि वोट 600 पड़े लेकिन गिनती हुई 800 वोटों की हुई.जो मशीन शाम तक काम कर रही थी, लास्ट तक उसमें कितनी बैटरी रह गई? कितनी परसेंटेज बैटरी रह गई, यह पता चल जाएगा. पार्टी पोलिंग एजेंट का नाम क्या है?" 

'यह 6 चीज हम अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे'

आम आदमी पार्टी के समन्‍वयक केजरीवाल ने इस पर कहा, "यह 6 चीज हम अपनी वेबसाइट पर डाल देंगे. अगर इन्होंने मशीनों से गड़बड़ की तो आप मैच कर सकते हैं. हम सभी को मिलकर यह एश्योर करना है जो यह गड़बड़ करते हैं, उन्‍हें दिल्ली के चुनाव में हम उसे मिलकर रोक सकें. एक एक वोट पड़ना चाहिए. अगर हमें EVM के खेल में हराना है तो एक-एक वोट पड़ना चाहिए." 

ये भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ मामले पर सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई से किया इनकार, SC ने इलाहाबाद हाईकोर्ट जाने को कहा

Delhi election Delhi Election News AAP Chief Arvind Kejriwal Delhi Election 2025 Delhi elections arvind kejriwal AAP Arvind Kejriwal
      
Advertisment