दिल्ली में कोरोना का कहर, दिल्ली के सीएम ने कहा- आनेवाले वक्त में ज्यादा ICU की होगी जरूरत

ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा है कि आने वाले समय में ज्यादा आईसीयू की जरूरत पड़ेगी.

author-image
nitu pandey
एडिट
New Update
CM Kejriwal cabinet

अरविंद केजरीवाल( Photo Credit : फाइल फोटो)

कोरोना वायरस (Coronavirus) महाराष्ट्र और दिल्ली में सबसे ज्यादा कहर बरपा रहा है. यहां लगातार कोरोना संक्रमण के केस आ रहे हैं. ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind kejriwal) ने कहा है कि आने वाले समय में ज्यादा आईसीयू की जरूरत पड़ेगी.

Advertisment

दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने बताया कि आने वाले वक्त में ज्यादा आईसीयू (ICU) की जरूरत पड़ेगी. हमारी डॉक्टर से बातचीत चल रही है कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में आईसीयू की संख्या कैसे बढ़ाई जाए.

इसके साथ ही अब कोरोना वायरस महामारी से प्रभावी तरीके से निपटने के लिए दिल्ली सरकार के अस्पतालों के प्रमुख, नगर निगमों के उपायुक्त और पुलिस के डीसीपी अब जिलाधिकारियों की कमान में काम करेंगे. दिल्ली के मुख्य सचिव विजय देव ने सभी जिलाधिकारियों (डीएम) को अपने-अपने जिलों में समग्र कमान रखने का अधिकार दिया है और विभिन्न अधिकारियों को उनके आदेशों को लागू करना होगा. देव दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की राज्य कार्यकारी समिति के अध्यक्ष भी हैं.

और पढ़ें:दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोरोना पॉजिटिव, कई नेता हो सकते हैं क्वारंटीन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रविवार को उपराज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ हुयी बैठक के बाद यह कदम उठाया गया है. देव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, डीएम कोविड-19 से संबंधित सभी गतिविधियों के प्रबंधन और पर्यवेक्षण के लिए प्रशासनिक प्रमुख के रूप में काम करेंगे.

इसे भी पढ़ें:राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह कोरोना पॉजीटिव, पटना एम्‍स में भर्ती

आदेश में कहा गया है कि जिले में एकीकृत कमान और नियंत्रण होगा और दिल्ली पुलिस के सभी डीसीपी, नगर निगमों के उपायुक्त, अन्य विभागों के जिला प्रमुख और दिल्ली सरकार के सभी अस्पतालों के प्रमुख संबंधित डीएम को रिपोर्ट करेंगे.

Source : News Nation Bureau

ICU में दुल्हन covid-19 Arvind Kejrwial coronavirus
      
Advertisment