दिल्‍ली में और जहरीली हुई हवा, बच्चों-बुजुर्गों के लिए खतरा

गुरुवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ कर 461 यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया. एम्स भी स्मॉग (Smog) की चादर से ढका दिखा.

author-image
Nihar Saxena
New Update
Delhi Smog

चंद मीटर की दूरी से भी नहीं दिख रहा एम्स.( Photo Credit : न्यूज नेशन)

दिल्‍ली (Delhi) में दिवाली से पहले ही वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो गई है. कई इलाकों में हवा की गुणवत्‍ता ऐसी नहीं है कि उसमें सांस भी ली जा सके. दिल्‍ली के कई जगहों पर एयर क्‍वालिटी इंडेक्‍स (AQI) या हवा की गुणवत्‍ता गंभीर श्रेणी में पहुंच चुकी है. गुरुवार सुबह द्वारका में एक्‍यूआई 456 तक पहुंच गया. गुरुवार को प्रदूषण का स्तर बढ़ कर 461 यानी बेहद खराब स्थिति में पहुंच गया. एम्स भी स्मॉग (Smog) की चादर से ढका दिखा. आलम यह था कि चंद मीटर की दूरी से भी अस्पताल की बिल्डिंग. नहीं दिख रही थी. यह स्थिति बच्‍चों और बुजुर्गों के स्‍वास्‍थ्‍य के लिए बेहद बुरी करार दी जा रही है.

Advertisment

यह भी पढ़ेंः  एनजीटी ने संभाला पटाखों से प्रदूषण पर मोर्चा! 18 राज्यों को जारी किया नोटिस

कई इलाकों में एक्यूआई 400 पार
द्वारका के अलावा आरके पुरम में एक्यूआई का स्‍तर 451, आईजीआई एयरपोर्ट के आसपास के इलाके में 440 और लोधी रोड में 394 तक पहुंच गया. दिल्‍ली में सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद गंभीर हो जाती है. हालात यहां तक पहुंच जाते हैं कि सांस लेना तक मुश्किल हो जाता है. इससे खास तौर पर बुजुर्ग और बच्‍चे सबसे ज्‍यादा प्रभावित होते हैं. उनका स्‍वास्‍थ्‍य बिगड़ने का खतरा उत्‍पन्‍न हो जाता है.

यह भी पढ़ेंः PM मोदी आज वैश्विक निवेशक गोलमेज बैठक की करेंगे अध्यक्षता, 20 कंपनियों के प्रमुख होंगे शामिल

प्रयासों का नहीं दिख रहा असर
दिल्‍ली में वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए कई तरह के उपायों की घोषणा की गई है. केंद्र और राज्‍य स्‍तर पर भी प्रयास करने का दावा किया जा रहा है, लेकिन हालात जस के तस बने हुए हैं. यहां तक कि इस पर सुप्रीम कोर्ट भी इस पर चिंता जता चुका है. पराली जलाने को दिल्‍ली में प्रदूषण की सबसे बड़ी वजह बताई जाती है. इसको लेकर पड़ोसी राज्‍यों से बातचीत भी की गई है. इस बाबत सख्‍त कानूनी प्रावधान भी किए गए हैं. इसके बावजूद दिल्‍ली में प्रदूषण पर नियंत्रण नहीं हो पा रहा है.

यह भी पढ़ेंः ब्रांडेड कंपनियों के कपड़े बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 2 हजार में बेचते थे 150 रुपये की जींस 

गाजियाबाद-नोएडा भी बुरे
वायु प्रदूषण के मामले में दिल्‍ली की सीमा से लगते उत्‍तर प्रदेश के गाजियाबाद की हालत बदतर हो गाई है. 4 नवंबर को गाजियाबाद में एक्‍यूआई का स्‍तर 632 तो नोएडा इलाके में 900 को पार कर गया था. यह स्थिति आमजन के लिए बेहद खतरनाक माने जाते हैं. बता दें कि ये हालात दिवाली के पहले हैं. दिवाली के दिन और आने वाले कुछ और दिनों तक वायु प्रदूषण की स्थिति बेहद भयावह हो जाती है.

दिल्ली बच्चों वायु प्रदूषण Dwarka Delhi NCR गाजियाबाद स्वास्थ्य को खतरा Smog एयर पॉल्यूशन द्वारका Pollution एनसीआर Air quality index AQI बुजुर्ग
      
Advertisment