दिवाली की सुबह जहरीली हवा के साथ, AQI 400 के पार, GRAP स्टेज-II लागू, जानिए क्या होंगे असर?

दिवाली की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. कई इलाकों में AQI 400 पार कर गया है. हालात को देखते हुए CAQM ने GRAP का स्टेज-II लागू कर दिया है, जिसके तहत निर्माण, ट्रैफिक और डीजल जेनरेटर जैसे कई क्षेत्रों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं.

दिवाली की सुबह दिल्ली में वायु गुणवत्ता बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. कई इलाकों में AQI 400 पार कर गया है. हालात को देखते हुए CAQM ने GRAP का स्टेज-II लागू कर दिया है, जिसके तहत निर्माण, ट्रैफिक और डीजल जेनरेटर जैसे कई क्षेत्रों पर सख्त पाबंदियां लगाई गई हैं.

author-image
Ravi Prashant
New Update
delhi air quality today

दिल्ली एयर क्वालिटी इंडेक्स (फाइल इमेज) Photograph: (ANI)

दिवाली की सुबह दिल्ली जहरीली हवा की चादर में लिपटी नजर आई. सोमवार सुबह इंडिया गेट के पास एयर क्ववालिटी इंडेक्स (AQI) 347 रिकॉर्ड किया गया, जबकि आनंद विहार में यह 411 तक पहुंच गया. पंजाबी बाग, बवाना, सिरी फोर्ट जैसे कई इलाकों में भी AQI 350 से ऊपर रहा.

Advertisment

दिल्ली में लगातार बिगड़ती हवा की क्ववालिटी को देखते हुए रविवार को वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) ने संज्ञान लेते हुए NCR में GRAP स्टेज-II लागू कर दिया है.  CAQM की आपात बैठक में मौसम विभाग और इंडियन इस्च्यूट ऑफ ट्रॉपिकल मेट्रोलॉजी (IITM) की रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला लिया गया. दिवाली के पटाखों और पराली जलाने के कारण हालात और बिगड़ने की आशंका है. 

GRAP स्टेज-II क्या है?

GRAP यानीग्रेडेड रिसपांस एक्शन प्लान एक इमरजेंसी प्लानिंग है जो वायु प्रदूषण के स्तर के अनुसार फेजड तरीके से लागू होती है. 

  • स्टेज-I: AQI 201–300 (खराब)
  • स्टेज-II: AQI 301–400 (बहुत खराब)
  • स्टेज-III: AQI 401–450 (गंभीर)
  • स्टेज-IV: AQI 450+ (अत्यंत गंभीर)

स्टेज-II में क्या-क्या पाबंदियां लगती हैं?

  • स्टेज-I की सभी पाबंदियों के साथ स्टेज-II में ये सख्त कदम शामिल हैं:
  • हर दिन सड़क की मैकेनिकल सफाई और पानी का छिड़काव
  • निर्माण स्थलों की नियमित जांच और धूल नियंत्रण उपाय
  • डीजल जेनरेटर का इस्तेमाल प्रतिबंधित (केवल आपात सेवाओं में छूट)
  • होटल/ढाबों में कोयला और लकड़ी से खाना पकाने पर रोक
  • ट्रैफिक बढ़ाने वाले जंक्शनों पर अतिरिक्त स्टाफ की तैनाती
  • निजी वाहनों के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए पार्किंग शुल्क में वृद्धि
  • सार्वजनिक परिवहन में CNG/इलेक्ट्रिक बसों की संख्या बढ़ाना
  • RWA को कर्मचारियों को इलेक्ट्रिक हीटर उपलब्ध कराने की सलाह

आपको क्या करना होगा? 

सरकार ने लोगों से अपील की है कि वे निजी वाहनों की बजाय सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करें, ठोस कचरा और बायोमास जलाने से बचें, और निर्माण गतिविधियां सीमित करें. अगर AQI 400 पार कर गया तो GRAP स्टेज-III लागू होगा, जिसके तहत निर्माण, भारी वाहनों की एंट्री और कई औद्योगिक गतिविधियों पर पूर्ण रोक लगाई जा सकती है.  फिलहाल, दिवाली की खुशियों के बीच दिल्ली को प्रदूषण से जूझने के लिए एक और सर्दी तैयार करनी होगी. 

ये भी पढ़ें- kedarnath: उत्तराखंड में फिर से हेलीकॉप्टर हादसा, क्रैश के बढ़ते मामलों पर सीएम धामी ने कही ये बात

grap 2 restrictions in delhi GRAP-2 implemented In Delhi Delhi's air quality index Delhi NCR Air Quality Index Delhi Air Quality Index Air quality index air quality index delhi Air Quality Index (AQI)
Advertisment