/newsnation/media/media_files/2025/10/14/delhi-air-pollution-2025-10-14-20-27-20.jpg)
दिल्ली प्रदूषण Photograph: (ANI)
Delhi-NCR Pollution:दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर एक बार फिर तेजी से बढ़ने लगा है. पिछले सप्ताह के अंत में प्रदूषण घटने पर सीएक्यूएम ने बुधवार (26 नवंबर) को GRAP-3 हटाया था, लेकिन 24 घंटे के भीतर ही हवा की गुणवत्ता ‘बेहद खराब’ श्रेणी में वापस चली गई. गुरुवार को दिल्ली का औसत AQI 377 दर्ज किया गया, जबकि बुधवार को यह 327 था. बता दें कि प्रदूषण स्तर 401 से 450 के बीच पहुंचने पर GRAP-3 लागू किया जाता है, हालांकि फिलहाल इसे फिर से लागू नहीं किया जाएगा.
इन शहरों में रिकॉर्ड इजाफा
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली से सटे शहरों में भी प्रदूषण में तेजी से इजाफा रिकॉर्ड किया गया. फरीदाबाद में AQI 203, गाजियाबाद में 358, ग्रेटर नोएडा में 381, गुरुग्राम में 317 और नोएडा में 391 रहा. दिल्ली के कई क्षेत्रों में एयर क्वालिटी गंभीर स्तर 400 पार कर गई. आनंद विहार में AQI 420, बवाना में 430, वजीरपुर में 434, रोहिणी में 433, चांदनी चौक में 411 और नेहरू नगर में 429 रिकॉर्ड किया गया. विशेषज्ञों के अनुसार 28 से 30 नवंबर तक हवा बेहद खराब श्रेणी में रह सकती है और अगले आने वाले दिनों में भी राहत की संभावना कम है. गुरुवार को हवा की गति केवल 5 किमी प्रति घंटा रही, जिससे प्रदूषक कणों का फैलाव नहीं हो सका.
स्कूल अब ऑफलाइन मोड में
GRAP-3 हटने के साथ दिल्ली में स्कूल भी पूरी तरह ऑफलाइन मोड में लौट आए हैं. शिक्षा निदेशालय ने हाइब्रिड मॉड्यूल के निर्देश रद्द करते हुए सर्कुलर जारी किया है.
सड़क रिपेयरिंग से प्रदूषण में 32% कमी
IIT दिल्ली और DPCC द्वारा की गई एक स्टडी में पाया गया कि सड़क की मरम्मत के बाद उस क्षेत्र में प्रदूषण में 32% तक कमी आई. हालांकि 50 मीटर दूर प्रदूषण थोड़ा अधिक देखा गया. यह अध्ययन जहांगीरपुरी और आश्रम सहित कई जगहों पर किया गया.
वाहनों का प्रदूषण में सबसे बड़ा योगदान
IMD पुणे के अनुसार गुरुवार को दिल्ली में प्रदूषण के कुल स्तर में वाहनों से उत्सर्जन का योगदान 19.5% रहा. पराली का योगदान 0.7% रहा, जबकि शुक्रवार (28 नवंबर) को यह अनुमान 1.5% तक रहने की संभावना है.
DMRC ने तैनात की 82 एंटी-स्मॉग गन
निर्माण स्थलों पर धूल नियंत्रण के लिए दिल्ली मेट्रो ने 82 एंटी-स्मॉग गन तैनात की हैं और इन्हें ठेकेदार समझौतों में अनिवार्य किया गया है.
यह भी पढ़ें- Air India Flight: अहमदाबाद जा रही एयर इंडिया फ्लाइट की दिल्ली में हुई इमरजेंसी लैंडिंग, जानें वजह
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us