आप विधायक सौरभ भारद्वाज का मनोज तिवारी पर वार, गौतम गंभीर से पूछा ये सवाल

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है.

author-image
Dalchand Kumar
New Update
Saurabh Bhardwaj

आप विधायक सौरभ भारद्वाज का मनोज तिवारी पर वार, पूछा ये( Photo Credit : AAP (Twitter))

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर हमला बोला है. आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने पूर्वी दिल्ली नगर निगम (EDMC) के लिए कूड़ा उठाने की E-Cart रिक्शा महंगी कीमतों पर खरीदने का आरोप लगाया है. साथ ही उन्होंने बीजेपी सांसद मनोज तिवारी, महेश गिरी और गौतम गंभीर को निशाने पर लिया है.

Advertisment

यह भी पढ़ें: 'गुपकार गठबंधन' पर शिवराज सिंह का हमला, कहा-जम्मू-कश्मीर में फिर जहर घोलने की कोशिश 

सौरभ भारद्वाज ने कहा, 'ईस्ट MCD में कूड़ा उठाने की E-Cart रिक्शा खरीदने के लिए मनोज तिवारी और महेश गिरी ने अपनी सांसद निधि से पैसा दिया था. आज वो 200 E-Cart ईस्ट MCD के यार्ड में कूड़ा बन गई है. मनोज तिवारी बताएं कि 60-70 हजार में आने वाली रिक्शा को 2.25 लाख रुपए में क्यों खरीदा गया?'

यह भी पढ़ें: दिल्ली और मुंबई के बीच बंद हो सकती है रेल और उड़ान सेवा, महाराष्ट्र सरकार लेगी बड़ा फैसला 

आप विधायक सौरभ ने आगे कहा, 'गौतम गंभीर ईस्ट MCD के ब्रांड अम्बेसडर हैं. अभी एक साल बाद वो ईस्ट MCD के लिए वोट मांगेंगे. गौतम गंभीर जवाब दें कि मनोज तिवारी ने ईस्ट MCD को बेवकूफ बनाया या ईस्ट MCD ने मनोज तिवारी को या दोनों ने मिलकर ही जनता को बेवकूफ बनाया?'

Source : News Nation Bureau

manoj tiwari Saurabh Bhardwaj AAP सौरभ तिवारी मनोज तिवारी
      
Advertisment