Delhi News: प्रदूषण पर AAP विधायकों का प्रदर्शन, मास्क पहनकर विधानसभा पहुंचे नेता

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मास्क पहनकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की.

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के खिलाफ आम आदमी पार्टी के विधायकों ने मास्क पहनकर विधानसभा के बाहर प्रदर्शन किया और सरकार से ठोस कार्रवाई की मांग की.

author-image
Yashodhan Sharma
New Update
AAP Protest Against delhi Pollution

AAP Protest Against delhi Pollution Photograph: (NN)

Delhi News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को लेकर आम आदमी पार्टी ने सोमवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन दिल्ली विधानसभा के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष आतिशी के नेतृत्व में ‘आप’ विधायकों ने मास्क पहनकर प्रदर्शन किया और सरकार से प्रदूषण पर तुरंत कार्रवाई की मांग की.

Advertisment

अस्पतालों में बढ़ रही मरीजों की संख्या

आतिशी ने कहा कि दिल्ली के लोग पिछले चार महीनों से जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर हैं. बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर इसका गंभीर असर पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राजधानी की हवा इतनी खराब हो चुकी है कि लोग बीमार पड़ रहे हैं और अस्पतालों में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. इसके बावजूद सरकार प्रदूषण नियंत्रण के लिए जरूरी कदमों को सख्ती से लागू नहीं कर रही है.

उठाए कई सवाल

आतिशी के मुताबिक, ग्रेप (GRAP) जैसे नियमों को सही तरीके से लागू नहीं किया जा रहा है. उन्होंने सवाल उठाए कि सरकार आखिर समस्या का समाधान करने के बजाय केवल आंकड़ों के जरिए क्यों हालात को बेहतर दिखाने की कोशिश कर रही है. जब ‘आप’ विधायक मास्क पहनकर सदन में पहुंचे और प्रदूषण पर चर्चा की मांग की, तो उन्हें मार्शल आउट कर दिया गया. आतिशी ने सवाल उठाया कि जब जनता को जहरीली हवा से बचने के लिए मास्क पहनना पड़ रहा है, तो उनके प्रतिनिधि सदन में मास्क क्यों नहीं पहन सकते.

प्रदूषण पर खुली चर्चा जरूरी

विधायक संजीव झा ने कहा कि विधानसभा में उपराज्यपाल का अभिभाषण था और उन्होंने पहले प्रदूषण कम करने को लेकर बड़े दावे किए थे. ‘आप’ विधायक उन दावों पर जवाब चाहते थे, लेकिन सवाल उठाने से पहले ही उन्हें सदन से बाहर कर दिया गया. उन्होंने कहा कि प्रदूषण की गंभीरता को देखते हुए इस मुद्दे पर खुली चर्चा जरूरी है.

सड़क से सदन तक AAP उठाएगी प्रदूषण पर समाधान की मांग

विधायक गोपाल राय और कुलदीप कुमार ने भी कहा कि दिल्ली की हवा बेहद खराब हो चुकी है. अस्पतालों में मरीज बढ़ रहे हैं और लोग परेशान हैं. उनका कहना था कि सरकार को आंकड़ों पर नहीं, बल्कि जमीन पर ठोस कार्रवाई पर ध्यान देना चाहिए. आम आदमी पार्टी ने साफ किया कि प्रदूषण पर चर्चा और समाधान की मांग वे सड़क से लेकर सदन तक उठाते रहेंगे.

यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी के नेताओं ने यमुना घाट पर किया हवन, स्वच्छता को लेकर उठाए कई सवाल

AAP Delhi NCR delhi pollution
Advertisment