/newsnation/media/media_files/2025/12/31/questions-raised-regarding-cleaning-of-yamuna-by-aap-2025-12-31-19-44-19.jpg)
आम आदमी पार्टी यमुना घाट हवन-पूजन Photograph: (x)
आम आदमी पार्टी ने यमुना घाट पर बुधवार को हवन-पूजन किया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य आस्था, शुद्धता और श्रद्धालुओं की भावनाओं से जुड़े विषयों पर प्रार्थना करना था. आम आदमी पार्टी से जुड़े विधायक संजीव झा, पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी और विनय मिश्रा ने कालिंदी कुंज स्थित छठ घाट पर हवन किया और छठी मैया तथा भगवान सूर्य से प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि यह आयोजन श्रद्धालुओं की भावनाओं के सम्मान और आस्था की शुद्धता के लिए किया गया है.
छठ बिहार और पूर्वांचल के लिए महापर्व
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने छठ पूजा के महत्व पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि छठ पूर्वांचल समाज का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें स्वच्छता, संयम और पवित्रता का विशेष महत्व होता है. यह पर्व सूर्य भगवान और छठी मैया की उपासना से जुड़ा है, जिसमें व्रती कई दिनों तक कठिन व्रत रखते हैं और पूरी तरह साफ वातावरण में पूजा संपन्न करते हैं.
आप विधायक संजीव झा ने क्या कहा?
संजीव झा ने कहा कि यमुना नदी से जुड़े हालात को लेकर लोगों के बीच भ्रम की स्थिति रही है. उन्होंने कहा कि हाल में दिए गए बयानों से यह स्पष्ट हुआ है कि यमुना के जल की स्थिति को लेकर सावधानी बरतना आवश्यक है. इसी भावना के साथ यह हवन और प्रार्थना की गई, ताकि किसी भी प्रकार की अनजाने में हुई भूल के लिए क्षमा मांगी जा सके और आगे श्रद्धालु अधिक सजग रहें.
हर स्तर पर पारदर्शिता जरूरी है
उन्होंने यह भी कहा कि आस्था के पर्वों में सही जानकारी और जिम्मेदारी बहुत जरूरी होती है. छठ जैसे पवित्र पर्व में लोगों की भावनाएं गहराई से जुड़ी होती हैं, इसलिए हर स्तर पर सतर्कता और पारदर्शिता जरूरी है. हवन के माध्यम से भगवान सूर्य से प्रार्थना की गई कि सभी को सद्बुद्धि मिले और भविष्य में ऐसे पर्व पूरी शुद्धता और विश्वास के साथ मनाए जा सकें.
पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने क्या कहा?
पूर्व विधायक अखिलेश त्रिपाठी ने कहा कि छठ पूजा केवल एक धार्मिक अनुष्ठान नहीं, बल्कि संस्कृति और परंपरा का प्रतीक है. इसमें स्वच्छता और नियमों का पालन सबसे अहम होता है. उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य किसी पर आरोप लगाना नहीं, बल्कि आस्था की रक्षा और आत्मिक शांति की कामना करना है.
विनय मिश्रा ने क्या कहा?
विनय मिश्रा ने कहा कि छठ पर्व में गांवों और शहरों दोनों जगह विशेष सावधानियां बरती जाती हैं. घर से लेकर घाट तक साफ सफाई का विशेष ध्यान रखा जाता है. उन्होंने कहा कि यह हवन उसी भावना के साथ किया गया है कि भविष्य में श्रद्धालु पूरी निष्ठा और सुरक्षित वातावरण में अपनी पूजा संपन्न कर सकें. कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर यमुना की स्वच्छता, आस्था की रक्षा और समाज में जागरूकता के लिए प्रार्थना की.
ये भी पढ़ें- Uttarakhand News: उत्तरकाशी के यमुना घाटी के जंगलों में लगी आग, पूरे मामले से अनजान वन विभाग
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us