Delhi Congress leader Murder: दिल्ली में दिन दहाड़े गोली मारकर शख्स की हत्या, बाइक पर सवार थे हमलावर

Delhi Congress leader Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कांग्रेस नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

Delhi Congress leader Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कांग्रेस नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है.

author-image
Dheeraj Sharma
New Update
crime

Delhi Congress leader Murder: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पर कांग्रेस नेता की दिन दहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई है. मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस नेता लखपत सिंह को बाइक सवार हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियों से भून दिया. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. बताया जा रहा है कि विजय मंडल पार्क बेगमपुर के पास लखपत सिंह कटारिया पर जानलेवा अटैक हुआ. ये हमला उस वक्त किया गया जब वह मॉर्निंग वॉक के लिए घर से निकले थे. 

Advertisment

दो बाइक सवारों ने किया हमला

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बाइक पर सवाल दो हमलावरों ने लखपत सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं. इनमें से तीन गोलियां कांग्रेस नेता को लगी. घटना की जानकारी मिलते ही लखपत सिंह को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. 

पुलिस के मुताबिक उन्हें मालवीय नगर थाना क्षेत्र की पीसीआर पर सुबह करीब 10 बजे एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने बताया कि एक शख्स को गोलियों से भून दिया गया है. इसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. फिलहाल अज्ञात दो बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस लखपत सिंह के जानने वालों से भी पूछताछ कर रही है कि उनकी कोई रंजीश या विवाद तो नहीं था. इसके अलावा आस-पास वालों से भी मामले में पूछताछ की जा रही है. 

कांग्रेस कमेटी के रह चुके सदस्य

बता दें कि लखपत सिंह कटारिया की उम्र 55 वर्ष बताई जा रही है. वह कांग्रेस कमेटी के सदस्य भी रह चुके थे. इस दिन दहाड़े हुए हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल है. 

यह भी पढ़ें - दिल्ली में हाई सिक्योरिटी जोन में घुसे बदमाश, करोड़ों की ज्वेलरी पर किए हाथ साफ

Delhi Murder case delhi murder latest news Delhi Murder
Advertisment