दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 (COVID-19) के 707 नये मरीज सामने आए जिन्हें मिलाकर राष्ट्रीय राजधानी में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1.46 लाख से अधिक हो गई. वहीं मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने कहा कि लोगों के बीमारी से ठीक होने की मौजूदा 90 प्रतिशत की दर के साथ शहर के लोग धीरे-धीरे लेकिन स्थिर तरीके से कोविड-19 को मात दे रहे हैं. दिल्ली स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी दैनिक बुलेटिन के मुताबिक सोमवार को 12,323 नमूनों की जांच की गई. बुलेटिन में कहा गया कि दिल्ली में 707 नए मामले सामने आने के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या 1,46,134 हो गई है जबकि महामारी से मरने वालों की संख्या शहर में 4131 हो गयी है. गत 24 घंटे में कोरोना वायरस से 20 लोगों की मौत हुई है.
दिल्ली में 10 अगस्त को संक्रमण की दर 5.7 प्रतिशत थी जबकि बीमारी से लोगों के स्वस्थ होने की दर 90 प्रतिशत से ज्यादा हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सोमवार सुबह आठ बजे अद्यतन आंकड़ों के मुताबिक राष्ट्रीय स्तर पर लोगों के इस बीमारी से ठीक होने की दर 69.33 प्रतिशत है. केजरीवाल ने सोमवार को बुलेटिन की एक प्रति साझा करते हुए ट्वीट किया, दिल्ली में कोरोना के 90 प्रतिशत से ज्यादा मरीज अब ठीक हो चुके हैं. सिर्फ सात प्रतिशत मरीजों का उपचार चल रहा है. धीरे-धीरे और सतत रूप से दिल्ली के लोग कोरोना को हरा रहे हैं. बुलेटिन के अनुसार दो अगस्त से लेकर चार अगस्त तक नये मामलों में कमी आई.
यह भी पढ़ें-संजय दत्त को अस्पताल से छुट्टी मिली, नेगेटिव आई थी कोरोना रिपोर्ट
दो अगस्त को जहां 961 मामले आए. वहीं तीन और चार अगस्त को क्रमश: 805 और 674 नये मामले सामने आए. हालांकि, पांच अगस्त से नौ अगस्त के बीच रोजाना आने वाले नये मामलों की संख्या एक हजार से अधिक रही. 10 अगस्त को दोबारा नये मामलों की संख्या तीन अंकों में आई है. बुलेटिन के मुताबिक रविवार को करीब 1,300 नये मामले आए और 13 संक्रमितों की मौत दर्ज की गई. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या रविवार के 10,729 के मुकाबले घटकर 10,346 हो गई. उल्लेखनीय है कि 23 जून को दिल्ली में एक दिन में सबसे अधिक 3,947 नये मामले सामने आए थे, जो अबतक का रिकॉर्ड है.
यह भी पढ़ें-डिप्टी CM दिनेश शर्मा की तबियत बिगड़ी, कोरोना पर ले रहे थे बैठक
दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या रविवार के 4,111 से बढ़कर सोमवार को 4,131 हो गई. बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार को हुई रैपिड एंटीजन जांच की संख्या 9021 है जबकि आरटी-पीसीआर,सीबीएनएएटी और ट्रू एनएएटी जांच के आंकड़े 3311 है और कुल मिलाकर 12323 जांच की गईं. दिल्ली में अब तक 12,04,405 जांच की जा चुकी हैं. इसमें कहा गया कि सोमवार को प्रति 10 लाख व्यक्तियों पर की गई जांच का आंकड़ा 63,389 था. बुलेटिन के मुताबिक दिल्ली के कोविड अस्पतालों में कुल 10412 बिस्तर खाली हैं. दिल्ली में अब तक 1,31,657 मरीज इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. घरों पर 5637 मरीज पृथक-वास में हैं.