/newsnation/media/post_attachments/images/2020/06/16/delhi-violence1-86.jpg)
दिल्ली दंगों में क्राइम ब्रांच ने दाखिल की 7 चार्जशीट( Photo Credit : File Photo)
दिल्ली दंगों (Delhi Riots) में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने मंगलवार को कड़कड़डुमा कोर्ट में 7 चार्जशीट दाखिल की. पहली चार्जशीट अनवर मर्डर केस में दाखिल की गई. इस मामले को लेकर करावल नगर में केस दर्ज किया गया था. अनवर हत्या में पुलिस ने 5 लोगों को आरोपी बनाया है. दूसरी चार्जशीट आफताब मर्डर केस में दाखिल की गई है, जिसमें 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसका भी मुकदमा करावल नगर में ही दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : 1967 के बाद LAC पर हुई खूनी झड़प, जानें पैगोंग और गैलवान में क्यों शुरू हुआ विवाद
बाबू मर्डर केस को लेकर तीसरी चार्जशीट भी कोर्ट में दाखिल की गई है, जिसमें 16 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसका मुकदमा खजूरी खास थाने में दर्ज किया गया था. सलमान मर्डर केस को लेकर दायर चौथी चार्जशीट में 3 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसका मुकदमा भी करावल नगर में ही दर्ज किया गया था. वीरभान मर्डर केस में पांचवी चार्जशीट दायर की गई है, जिसमें 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है. इसका भी मुकदमा करावल नगर थाने में दर्ज किया गया था.
यह भी पढ़ें : चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हिंसक झड़प, एक अफसर सहित तीन शहीद
आलोक तिवारी मर्डर केस को लेकर छठी चार्जशीट दाखिल की गई है. करावल नगर में दर्ज इस केस में क्राइम ब्रांच ने 4 लोगों को मुख्य आरोपी बनाया है. सातवीं चार्जशीट दिनेश मर्डर केस में 4 लोगों को आरोपी बनाया गया है. कुल मिलाकर सातों चार्जशीट में 39 लोगों को गिरफ्तार किया गया था. इसमें 14 आरोपी एक समुदाय तो 25 आरोपी दूसरे समुदाय से बताए जा रहे हैं.
Source : News Nation Bureau
/newsnation/media/agency_attachments/logo-webp.webp)
Follow Us