/newsnation/media/post_attachments/images/2022/07/29/delhi-sports-school-82.jpg)
Delhi Sports School ( Photo Credit : File)
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी (Delhi Sports university) के अंतर्गत आने वाले दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल (Delhi Sports School) में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन अब खत्म हो गए हैं. दिल्ली स्पोर्ट्स स्कूल में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन 22 जून 2022 को शुरू किए गए थे और 12 जुलाई को खत्म हुए आवेदन की प्रक्रिया के दिन तक 200 सीटों के लिए 6 हजार से ज्यादा आवेदन प्राप्त किए गए हैं. हर स्पोर्ट्स के लिए एक खास तरह का टेस्ट देना होगा. इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. इस स्कूल के लिए छात्रों का चयन देश के अलग-अलग राज्यों में स्काउट कैंप लगाकर तथा विभिन्न फिजिकल परीक्षाएं आयोजित करके किया जाएगा. इन कैम्पों में छात्रों को विभिन्न परीक्षाएं जैसे मॉटार एबिलिटी टेस्ट, स्पीड एंड्योरेंस, एबिलिटी टेस्ट आदि देने होंगे.
ये भी पढ़ें : LG से बैठक के बाद बोले CM अरविंद केजरीवाल- हमारे बीच मतभेद हो सकते हैं, मनभेद नहीं
हर स्पोर्ट्स के लिए एक खास तरह का टेस्ट देना होगा. इसे पास करने के बाद ही कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा. चुने हुए कैंडिडेट्स को दिल्ली में एडमिशन मिलेगा. दिल्ली में लड़के और लड़कियों के लिए खास अलग-अलग रेजिडेंशियल स्कूल हैं, जिनमें रहकर वो अपनी पढ़ाई, स्पोर्टस और ट्रेनिंग साथ साथ जारी रख सकेंगे. चुने हुए कैंडिडेट्स को दिल्ली में एडमिशन मिलेगा. दिल्ली में लड़के और लड़कियों के लिए खास अलग-अलग रेजिडेंशियल स्कूल हैं, जिनमें रहकर वो अपनी पढ़ाई, स्पोर्टस और ट्रेनिंग साथ साथ जारी रख सकेंगे ये स्कूल 10 ओलंपिक स्पोर्ट्स में छात्रों को ट्रेनिंग देगा. स्कूल में आर्चरी, एथलिटिक्स, बैडमिंटन, शूटिंग, वेट लिफ्टिंग, रेस्लिंग, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, टेबल टेनिस और लॉन टेनिस आदि स्पोर्ट्स में छात्रों को ट्रेंड किया जाएगा.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi cm Arvind Kejriwal) के मुताबिक, दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी के जरिए ओलंपिक पदक के लिए बच्चों को तैयार किया जाएगा और उसी स्तर को ट्रेनिंग इस यूनिवर्सिटी में भर्ती होने वाले छात्र-छात्राओं को दी जाएगी. इसी कड़ी में कोच, गाइडेंस और एमओपी के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ लंदन के साथ पहला करार किया गया है. इस अनोखे स्पोर्ट्स स्कूल के माध्यम से हमारी सरकार स्पोर्ट्स के क्षेत्र में ऐसे टैलेंट तलाश कर उन्हें ट्रेंड करेगा जो भविष्य में नजीर बन सकें. हम छात्रों को इंटरनेशनल स्पोर्ट्स चैंपियन और भविष्य के ओलंपियंस बनने की ट्रेनिंग देंगे.
दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी :
1.79 एकड़ की जगह में दिल्ली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी बनकर तैयार होगी.
2. 2023 में छात्रों को प्रवेश मिलेगा.
3. हर साल लगभग 3000 बच्चे लिए जाएंगे.
4. छात्रों को आवासीय सुविधा दी जाएगी.
5. छात्र बैचलर, मास्टर्स और पीएचडी की डिग्री प्राप्त कर सकेंगे.