दिल्ली की 56 फीसदी आबादी कोरोना पॉजिटिव, सीरो सर्वे में खुलासा

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि यह सर्वे 15 से 23 जनवरी तक कराया गया है, जिसमें  28 हज़ार का सैंपल साइज लिए गए थे. पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया सबसे बड़ा सर्वे था.

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि यह सर्वे 15 से 23 जनवरी तक कराया गया है, जिसमें  28 हज़ार का सैंपल साइज लिए गए थे. पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया सबसे बड़ा सर्वे था.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Sero survey

सीरो सर्वे( Photo Credit : न्यूज नेशन (फाइल फोटो))

दिल्ली सरकार ने पांचवीं सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी की, जिसमें दिल्ली की 56.13 प्रतिशत आबादी सीरो सर्वे में पॉजिटिव पाए गए हैं. सबसे ज़्यादा 62.18 प्रतिशत साउथ ईस्ट ज़िले में पाए गए हैं. जबकि सबसे कम नार्थ ज़िले में 49.09 प्रतिशत कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. बताया जा रहा है कि ये अब तक सबसे बड़ा सीरो सर्वे था. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने सीरो सर्वे की रिपोर्ट जारी किया हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली में 56.13 प्रतिशत लोग कोरोना से संक्रमित हुए पाए गए हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : दुनिया में अब 'डबल इंफेक्शन' का अटैक, मरीज में एक साथ 2 कोरोना वैरिएंट मिले

दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने बताया कि यह सर्वे 15 से 23 जनवरी तक कराया गया है, जिसमें  28 हज़ार का सैंपल साइज लिए गए थे. पूरे देश में अब तक का किसी भी शहर में कराया गया सबसे बड़ा सर्वे था.

यह भी पढ़ें : मध्य प्रदेश: कोरोना योद्धाओं को 'कर्मवीर योद्धा पदक' से किया जाएगा सम्मानित

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी से पूरी दुनिया जूझ रही है. कोरोना के नए स्ट्रेन से विश्वभर के वैज्ञानिकों की टेंशन और बढ़ गई है. इस बीच दुनिया में पहली बार कोरोना वायरस का 'डबल इंफेक्शन' का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि ब्राजील में दो मरीज एक ही साथ कोरोना वायरस के दो अलग अलग वैरिएंट से संक्रमित पाए गए हैं. ब्राजील की Feevale यूनिवर्सिटी के विशेषज्ञों की रिसर्च में यह बात सामने आई है.

Source : News Nation Bureau

कोरोनावायरस Corona Positive सत्येंद्र जैन Sero survey दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन Sero survey 5 Delhi sero survey दिल्ली सीरो सर्वे
Advertisment