logo-image

मध्य प्रदेश: कोरोना योद्धाओं को 'कर्मवीर योद्धा पदक' से किया जाएगा सम्मानित

मध्य प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ चलाए गए अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस और नगर सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों को 'कर्मवीर योद्धा पदक' से सम्मानित किया जाएगा.

Updated on: 02 Feb 2021, 11:07 AM

भोपाल:

मध्य प्रदेश सरकार कोरोनावायरस के खिलाफ चलाए गए अभियान में उत्कृष्ट योगदान देने वाले पुलिस और नगर सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों को 'कर्मवीर योद्धा पदक' से सम्मानित किया जाएगा. गृह विभाग की उप-सचिव प्रीति यादव द्वारा जारी आदेश में बताया गया है कि कोरोना महामारी के विरुद्ध पुलिस और नगर सेना के अधिकारियों और कर्मचारियों ने मिलकर लड़ाई लड़ी है.

ये भी पढ़ें- बैतूल में मिली 'राम भक्त शबरी', भीख मांग दिया राम मंदिर के लिए दान

प्रीति यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी की विकट परिस्थितियों में जिन अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्कृष्ट कार्य किए हैं उन्हें विभाग की ओर से कर्मवीर योद्धा पदक दिया जाएगा. कर्मवीर योद्धा पदक के साथ अधिकारी और कर्मचारी को प्रमाण पत्र भी दिए जाएंगे. इस संदर्भ में गृह विभाग ने पुलिस महानिदेशक और महानिदेशक हेामगार्ड तथा नागरिक सुरक्षा को आवष्यक निर्देश दिए गए हैं.