/newsnation/media/post_attachments/images/2020/11/29/bihar-corona-recovery-rate-57.jpg)
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2463 नए मामले, 50 लोगों की मौत( Photo Credit : फाइल फोटो)
दिल्ली में लगातार कोरोना संक्रमण में गिरावट हो रही है. जो की राहत की बात है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2463 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना से 50 लोगों की मौत हुई है. संक्रमण दर घट कर 3.42 फीसदी हो गया है.
दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 3.42 प्रतिशत दर्ज किया गया. पिछले 11 दिनों में राजधानी में मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत दर्ज की गई है.
वहीं, रिकवरी दर 95 फीसदी हुई. सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम दर राजधानी में हुई.
पिछले 24 घंटे में 50 की जान कोरोना ने ली है. 3 नवम्बर के बाद किसी भी एक दिन में सबसे कम मौत है. मौत का कुल आंकड़ा 9813 पहुंचा. सक्रिय मरीजों की संख्या 12 अक्टूबर के बाद सबसे कम और होम आइसोलेशन का आंकड़ा 13 अक्टूबर के बाद से सबसे नीचे पहुंचा.
और पढ़ें:12 दिसंबर को दिल्ली-जयपुर हाईवे को किसान करेंगे बंद
एक नजर में पिछले 24 घंटे में राजधानी में कोरोना की स्थिति
24 घंटे में सामने आए 2463 केस, कुल आंकड़ा 5,99,575
24 घंटे में ठीक हुए 4177 मरीज, कुल आंकड़ा 5,69,216
पिछले 24 घंटे में हुए 72,079 टेस्ट, टेस्ट का कुल आंकड़ा 69,41,407
24 घंटे में हुए 32,976 RTPCR टेस्ट और 39,103 एंटीजन टेस्ट,
सक्रिय मरीजों की संख्या 20,546
संक्रमण दर 3.42 फीसदी
रिकवरी दर 94.93 फीसदी
(अब तक की सबसे बड़ी दर)
कोरोना डेथ रेट- 1.64 फीसदी
होम आइसोलेशन में मरीज- 12,186
कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 6460
Source : News Nation Bureau