दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 246 नए कोरोना केस, 8 मरीजों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीजों की मौत हुई है. यहां अब तक कोरोना वायरस संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 10,746 है. यहां 24 घंटों में कुल 67,463 सैंपल टेस्ट हुए हैं. अब तक राज्य में कुल  98,73,068 सैंपल की जांच हुई है.

author-image
Shailendra Kumar
एडिट
New Update
Corona Virus

दिल्ली में 24 घंटे 246 नए कोरोना केस( Photo Credit : न्यूज नेशन )

दिल्ली (Delhi) में लगातार तीसरे दिन 300 से कम कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण के मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 246 केस सामने आए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 6,32,429 हो गया है. दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.89 फीसदी हो गया है. 24 घंटों में दिल्ली में 385 मरीज ठीक हुए हैं. यहां अब तक कुल 6,19,139 मरीज ठीक हो चुके हैं.

Advertisment

यह भी पढ़ें : कोरोना वैक्सीन को लेकर अफवाह फैलाने वालों से सतर्क रहें लोग : सीएम

दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण की दर 0.36 फीसदी रिकॉर्ड की गई है जो अब तक का सबसे कम है. दिल्ली में एक्टिव मरीजों की दर 0.4 फीसदी भी अब तक की सबसे कम दर पर दर्ज की गई है. यहां एक्टिव मरीजों की कुल संख्या 2544 है. इनमें से 1154 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. 

यह भी पढ़ें : टीके का टीका लगाकर किया गया स्वागत, सोशल मीडिया पर वायरल हुई वीडियो

दिल्ली (Delhi) में पिछले 24 घंटों में सिर्फ 8 मरीजों की मौत हुई है. यहां अब तक कोरोना वायरस (Corona virus) संक्रमण से मौत का कुल आंकड़ा 10,746 है. यहां 24 घंटों में कुल 67,463 सैंपल टेस्ट हुए हैं. अब तक राज्य में कुल  98,73,068 सैंपल की जांच हुई है. इनमें से 40,102 RTPCR टेस्ट जबकि 27,361 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. दिल्ली में कोरोना से डेथ रेट 1.7 फीसदी पर पहुंच गया है. पूरी दिल्ली में कुल कंटेंमेंट जोन्स की संख्या- 2269 है.

Source : News Nation Bureau

दिल्ली में नए कोरोना केस दिल्ली कोरोना डेथ नए कोरोना केस corona cases in Delhi New corona case new corona cases in Delhi corona case News
      
Advertisment