मिशन 2024 के लिए 20 अंबेडकर फेलोज को किया शामिल, AAP ने देशभर से आए हजारों आवेदनों में से किया चुनाव

इस फेलोशिप को

इस फेलोशिप को

author-image
Mohit Saxena
एडिट
New Update
Arvind Kejriwal

cm arvind kejriwal( Photo Credit : social media)

आम आदमी पार्टी ने "अंबेडकर फेलोशिप" प्रोग्राम के तहत 20 फेलोज का चयन किया है. इसके लिए देशभर से हजारों आवेदन प्राप्त हुए थे और 2 महीने के कठिन चयन प्रक्रिया के बाद 20 उम्मीदवारों का चयन हो सका. फेलोज को ट्रेनिंग के पहले दिन आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता और वरिष्ठ नेता जैस्मीन शाह, रीना गुप्ता और नीरज पांडे  ने संबोधित किया. इसके साथ उनके दायित्वों के बारे में बताया. ये फेलोज दिल्ली और पंजाब में  "आप" के लोकप्रिय मॉडल जैसे शिक्षा, स्वास्थ्य सुधार, मुफ्त पानी और बिजली नीति, इलेक्ट्रिक वाहन नीति आदि के संघर्षों की वजह से आकर्षित हुए हैं. 

Advertisment

ये भी पढ़ें: सिर्फ तीन बीघे जमीन के लिए 3 लोगों को गोलियों से भूना, जानें ट्रिपल मर्डर का पूरा मामला

ओरिएंटेशन में पंकज गुप्ता ने कहा 'इन फेलोज में वे लोग भी शामिल थे, जो पहले बैच में शामिल नहीं हो सके. साक्षात्कार के दौरान इन युवा लोगों में देश के कल्याण के लिए योगदान देने की उत्सुकता दिखाई दी. वहीं जो लोग पहले बैच में नहीं आ सके थे,  वह भी अब "आप" के परिवार का हिस्सा हैं.' 

जैस्मीन शाह ने कहा 'हम चाहते हैं कि युवा भारत के विकास और सार्वजनिक कल्याण को आकार  दें और उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के कौशलों से संपन्न करें. ये फेलोज प्रमुख रूप से विदेशी संस्थानों सहित प्रसिद्ध संगठन और विश्वविद्यालयों से आए हैं. इनमें अधिकतर में राजनीतिक आकांक्षाएं हैं. इस बैच में कई राज्यों के लोग शामिल हैं, जो "आप" के विकास विचारधारा को आगे बढ़ाने के लिए उत्साहित हैं.'

रीना गुप्ता ने कहा 'हमारे युवा इस देश के चुनौतियों के लिए अद्वितीय समाधान रखते हैं। राजनीति एकमात्र तरीका है, जिससे हम सामाजिक परिवर्तन को व्यापक स्तर पर ला सकते हैं.'

लक्ष्य भारत के राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करना था

इस फेलोशिप को "आप" के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बीते साल दिसंबर में घोषित किया था. इसका लक्ष्य भारत के राजनीतिक परिवर्तन में युवाओं को शामिल करना था.  उन्होंने फेलोशिप के शुरू होने से युवाओं से अपील की थी कि "आप" भारत के इतिहास में सबसे तेजी से बढ़ने वाली पार्टी है, क्योंकि यह ईमानदार और शिक्षित लोगों की पार्टी है. आप देश में कहीं भी  रहते हैं,अगर आपके अंदर भारतीय राजनीति को बदलने और भारत को दुनिया का नंबर-1 देश बनाने की उत्साह है, तो यह फैलोशिप कार्यक्रम आपके लिए एक स्वर्णिम अवसर है.

देश के युवाओं को योग्यताओं से संपन्न करना है

इस 11 महीने के कार्यक्रम का उद्देश्य देश के युवाओं को योग्यताओं से संपन्न करना है, ताकि वह अपनी आवाज बुलंद कर सकें, अपनी समस्याओं के लिए समाधान खोज सकें और चुनाव का नजदीक से अनुभव सकें. ये फेलोज पार्टी के घोषणा पत्र, संचार रणनीति और देशभर में राजनीतिक प्रचार में पार्टी नेतृत्व के साथ काम करेंगे. यह फेलोशिप प्रभावी अनुभव और समान विचारधारा वाले लोगों के साथ नेटवर्किंग का अवसर प्रदान करेगी. आम आदमी पार्टी ने फेलोज का स्वागत करते हुए कहा कि फेलोशिप के रूप में आपको विकास और सार्वजनिक कल्याण को आकार देने और सभी नागरिकों को शक्तिशाली बनाने के लिए मंत्रणा की जिम्मेदारी सौंपी जाएगी. यह फेलोशिप फेलोज की विशेषताओं को बढ़ावा देगी और कटिंग-एज राजनीतिक को रिसर्च करने और प्रोजेक्ट लीड करने की क्षमता को ताकत देगी. 

Source : News Nation Bureau

newsnation cm arvind kejriwal AAP aam aadmi party Arvind Kejriwal Government Ambedkar Fellows Ambedkar Fellows for Mission 2024
      
Advertisment