दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए केस, 32 की मौत

दिल्ली में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, जो राहत की बात है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए केस सामने आए हैं.

दिल्ली में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, जो राहत की बात है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए केस सामने आए हैं.

author-image
nitu pandey
New Update
Vaccination

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए केस, 32 की मौत( Photo Credit : प्रतिकात्मक फोटो)

दिल्ली में कोरोना केस लगातार कम हो रहे हैं, जो राहत की बात है. पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1547 नए केस सामने आए हैं. कोरोना का कुल आंकड़ा 6,11,994 पहुंच चुका है. वहीं पिछले 24 घंटे में 32 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. मौत का कुल आंकड़ा बढ़कर 10,147 हो गया है. 

Advertisment

वहीं पिछले 24 घंटे में 2734 मरीज ठीक हो चुके हैं. अब तक  5,88,586 मरीज ठीक हो चुके हैं. लगातार दूसरे दिन 2 फीसदी से नीचे कोरोना संक्रमण दर पहुंचा है. कोरोना संक्रमण दर 1.96 फीसदी हुई.

इसे भी पढ़ें:किसानों के हितों के प्रति समर्पित नरेंद्र मोदी सरकारः अमित शाह

वहीं, पहली बार 96 फीसदी के पार कोरोना रिकवरी दर हो गया है. 96.17 फीसदी रिकवरी हुई. सक्रिय मरीजों की अब तक की सबसे कम दर है. 2.16 फीसदी सक्रिय मरीजों की दर हुई.सक्रिय मरीजों की संख्या 13,261 हुई. 28 अगस्त के बाद से सक्रिय मरीजों की सबसे कम संख्या है. 

पिछले 24 घंटे में 79,042 टेस्ट हुए. जिसमें RTPCR टेस्ट 37,885 और एंटीजन 41,157 है. टेस्ट का कुल आंकड़ा 74,50,994 पहुंचा. कोरोना डेथ रेट 1.66 फीसदी हुआ. वहीं, होम आइसोलेशन में 7745 है. जो 31 अगस्त के बाद सबसे कम है. कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 6415 है.

Source : News Nation Bureau

coronavirus कोरोनावायरस corona in delhi दिल्ली में कोरोना
      
Advertisment