पंजाबी की तुलना में तेलुगू फिल्म सेट पर रहती है ज्यादा गंभीरता : यामिनी मल्होत्रा
चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया से कई मतदाता नहीं दे पाएंगे वोट : असदुद्दीन ओवैसी
साइबर ठगों ने बनाया नोएडा जल विभाग को निशाना, फर्जी नोटिस और ऐप के जरिए की जा रही है धोखाधड़ी
IND vs ENG: अब लॉर्ड्स की बारी, यहां बेहद खराब है Team India का रिकॉर्ड, अब सुधारना चाहेंगे कप्तान शुभमन गिल
प्रशांत किशोर पर भाजपा-जदयू का पलटवार, कहा- लोगों को भ्रमित करना ठीक नहीं
मुझे टाइपकास्ट होने का डर नहीं : कविता बनर्जी
आईसीसी ने जून महीने में 'प्लेयर ऑफ द मंथ' के लिए मार्करम, रबाडा और निसांका के नाम की घोषणा की
बिहार: चर्चित यूट्यूबर मनीष कश्यप जन सुराज में शामिल, प्रशांत किशोर ने दिलाई पार्टी की सदस्यता
समाजवाद और सिद्धांतों के अटल योद्धा चंद्रशेखर, गांव की पगडंडियों से निकलकर पहुंचे प्रधानमंत्री के पद तक

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भगदड़ में कुछ लोगों की मौत और कई घायल, LG का ट्वीट

New Delhi Railway Station : प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.

New Delhi Railway Station : प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई.

author-image
Mohit Sharma
एडिट
New Update
New Delhi Railway Station

New Delhi Railway Station Photograph: (News Nation)

New Delhi Railway Station : प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में हुई भगदड़ का जिक्र अभी खत्म नहीं हुआ था कि राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शनिवार रात को ऐसे ही हालात बन गए. महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर उमड़ी भीड़ के कारण प्लेटफॉर्म पर भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन कैंसिल होने से भीड़ ज्यादा थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई. सूत्रों के मुताबिक करीब 15 लोग घायल हो गए.  जिसके बाद रेलवे प्रशासन और सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे. जबकि दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने हादसे में कुछ लोगों की मौत की बात कही है. एलजी ने ट्वीट में लिखा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर अव्यवस्था और भगदड़ के कारण लोगों की जान जाने और घायल होने की एक दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद घटना हुई है. इस त्रासदी के पीड़ितों के परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ.

Advertisment

यह खबर भी पढ़ें- Maha kumbh Mela 2025 : श्रद्धालुओं को रेलवे का गिफ्ट, सुविधा के लिए चलाई दो जोड़ी ट्रेनें

घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 14 और 15 पर कुल चार दमकल गाड़ियां भेजी गई. सूत्रों के मुताबिक प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने के कारण स्टेशन पर भारी भीड़ जमा हो गई थी. अचानक हुई ट्रेन कैंसिलेशन की घोषणा के बाद यात्री घबरा गए, जिससे अफरा-तफरी मच गई और भगदड़ की स्थिति बन गई. फायर की गाड़ियां पहुंचने से पहले ही घायल यात्रियों को तत्काल चिकित्सा अस्पताल ले जाया गया. रेलवे स्टेशन पर स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं. चार दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं और राहत कार्य जारी है. रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से शांत रहने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है.  रेलवे अधिकारी इस पूरी घटना की जांच कर रहे हैं कि ट्रेनें क्यों रद्द की गईं और क्या पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई थीं या नहीं. प्रभावित यात्रियों के लिए विशेष हेल्पलाइन नंबर जारी किए जा सकते हैं.

यह खबर भी पढ़ें- CBSE: बोर्ड परीक्षाओं को लेकर DMRC की अनोखी पहल, मेट्रो में छात्रा-छात्राओं को मिलेगी यह सुविधा

रेल मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में कहा गया कि रेलवे पुलिस और दिल्ली पुलिस स्टेशन (नई दिल्ली रेलवे स्टेशन) पर पहुंच गई है. स्थिति नियंत्रण में है, और घायलों को अस्पताल ले जाया गया है. वहीं, उत्तर रेलवे के CPRO ने सफाई देते हुए कहा कि नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कोई भगदड़ नहीं हुई है. यह केवल एक अफवाह है. उत्तर रेलवे प्रयागराज के लिए दो विशेष ट्रेनें चलाने की योजना बना रहा था. 

बड़ी संख्या में प्रयागराज जा रहे श्रद्धालु

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  उल्लेखनीय है कि संगम नगरी प्रयागराज में 13 जनवरी से महाकुंभ शुरू हुआ है, जो 26 फरवरी तक चलेगा. महाकुंभ के चलते रेलवे की तरफ से कई स्पेशल ट्रेनें भी चलाई जा रही हैं. रेलवे अधिकारियों ने पिछले दिनों कहा था कि महाकुंभ के दौरान रेलवे रोजाना 300 से ज्यादा ट्रेनें प्रयागराज के लिए चला रहा है. इसके बावजूद, इतनी बड़ी संख्या में लोग प्रयागराज जा रहे हैं कि ट्रेनों में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहे हैं. ट्रेनों में चढ़ने के लिए लोगों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है.

रेलवे ने बताई भगदड़ की वजह

DCP रेलवे KPS मल्होत्रा ​​ने कहा कि दो ट्रेनों के देरी से चलने और यात्रियों की अधिक संख्या के कारण भीड़ बहुत अधिक हो गई थी. कुछ लोग घायल हुए हैं. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है. 15-20 मिनट के अंतराल में भारी भीड़ के कारण यह स्थिति हुई. यह तब हुआ जब एक विशेष ट्रेन की घोषणा की गई और लोग उस ट्रेन को पकड़ने की कोशिश कर रहे थे..

New delhi railway station
      
Advertisment