अंबेडकर नगर: CM योगी ने ₹1184 करोड़ की 194 परियोजनाओं का शुभारंभ किया

CM Yogi Visit in Ambedkar Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अंबेडकर नगर स्थित शिव बाबा धाम पहुंचे. धाम परिसर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

CM Yogi Visit in Ambedkar Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार दोपहर करीब 3 बजे अंबेडकर नगर स्थित शिव बाबा धाम पहुंचे. धाम परिसर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया.

author-image
Rajvant Prajapati
New Update
ddd

CM Yogi Visit in Ambedkar Nagar

CM Yogi Visit in Ambedkar Nagar : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 जून को यानी सोमवार करीब तीन बजे अंबेडकर नगर के शिवबाबा धाम पहुंचे. धाम परिसर में दर्शन-पूजन के बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद श्रवण धाम जाकर दर्शन किया और विकास कार्यों का पड़ताल की. यहां से प्रदेश के कृषक दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को आर्थिक सहायता का वितरण किया. बता दें सीएम योगी आदित्यनाथ का यह दौरा पहले शुक्रवार को तय था. लेकिन हाल ही में गुजरात के अहमदाबाद में हुए विमान हादसे के कारण इसे रद्द कर दिया गया था. इसके बाद शनिवार को कार्यक्रम का नया संस्करण जारी किया गया. आइए जानते हैं, इसके बारे में और अधिक जानकारी.

Advertisment

194 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

1,184 करोड़ रुपये की 194 विकास परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “इन विकास परियोजनाओं में से 14 लोक निर्माण विभाग की सड़कों से संबंधित हैं, 72 जल जीवन मिशन के तहत हैं, 4 परियोजनाएं बिजली विभाग से संबंधित हैं और 6 परियोजनाएं पुलिस बुनियादी ढांचे और सुरक्षा सुविधाओं को मजबूत करने के उद्देश्य से हैं.”

 

सीएम नवनियुक्त चिकित्सकों, आशा और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियुक्ति पत्र वितरित करेंगे

इस कार्यक्रम में कृषक दुर्घटना बीमा का भुगतान प्रारम्भ किया जाएगा स्वास्थ्य विभाग द्वारा चयनित 70 आशा कार्यकर्ताओं में से 5 को मंच से नियुक्ति पत्र प्राप्त दिया जाएगा. कोविड में नियुक्त 11 डॉक्टरों को विभाग में समायोजन किया गया है. इनमें से 3 को ऑफर लेटर दिए जाएंगे. वहीं आंगनबाड़ी के 183 चयनित पदों में से 5 को सीएम द्वारा ऑफर लेटर प्रदान किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें: 'डोनाल्ड ट्रंप को मारना चाहता था ईरान', इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने किया दावा

ये भी पढ़ें: Earthquake Today: पेरू में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी दर्ज की गई तीव्रता

CM Yogi CM Yogi Adityanath Ambedkar Nagar News cm yogi adityanathan ambedkar nagar Shiv Baba Dham
      
Advertisment