/newsnation/media/media_files/2025/01/05/N6gMeBIPayDZnaGJvXS5.jpg)
Chinese manjha Photograph: (social)
Chinese Manjha: चाइनीज मांझा एक बार फिर से हादसे का सबब बना गया है. ताजा मामला मध्य प्रदेश और गुजरात से सामने आया है. सबसे पहले एमपी की बात करेंगे तो यहां रायसेन के ओबेदुल्लागंज में चाइनीज मांझे में उलझकर महिला की गर्दन कट गई. यहां ओबेदुल्लागंज निवासी आरती यादव किसी काम से अपने घर से बाजार जा रहीं थी.
अचानक आए पतंग के चाइनीज मांझे में वह बुरी तरह उलझ गईं. गर्दन में मांझा फंसने के कारण महिला की गर्दन में गहरा घाव हो गया. इस दौरान आसपास से गुजर रहे लोगों ने चाइनीज मांझे को किसी तरह उनकी गर्दन से निकाला. इसके बाद गंभीर हालत में महिला को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद महिला को भोपाल एम्स अस्पताल रेफर कर दिया.
गुजरात में युवक की गर्दन लहुलुहान
गुजरात के अरवल्ली जिले में एक युवक की गर्दन पतंग के मांझे में उलझकर लहुलुहान हो गई. पूरा मामला भीलोडा के लीलाछा गांव का है, जहां एक बाइक सवार युवक का गला चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया. बताया जा रहा है कि युवक काम के सिलसिले में बाइक से भिलोडा जा रहा था, तभी वह इस घटना का शिकार हो गया.
युवक के घायल होते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई, जिसके बाद खून से लथपथ हालत में भिलोडा अस्पताल उपचार के लिए भेजा गया. बताया जा रहा है कि युवक की गर्दन में 5 टांके लगे हैं. हालांकि उसकी हालत अब स्थिर है. गौरतलब है कि चाइनीज डोर पर प्रतिबंध होने बावजूद इसे चोरी-छिपे धड़ल्ले से बेचा जा रहा है. बावजूद ये जानते हुए कि इसकी वजह से दोपहिया वाहन चालकों की जान को खतरा हो सकता है.
यह भी पढ़ें: UP News: सहारनपुर के बाद अब प्रयागराज में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, कर्मचारियों से की मारपीट
पुलिस का सख्त रुख
हालांकि, राजकोट पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. उन्होंने अवैध रूप से चाइनीज मांझा बेचने वालों के खिलाफ धारा 223 और अन्य संबंधित धाराओं के तहत सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. इसके जरिए त्योहार की खुशियां मनाने और पक्षियों की सुरक्षा के बीच संतुलन बनाने की कोशिश की जा रही है.
यह भी पढ़ें:Mahakumbh 2025: महाकुंभ में उमड़ेगा 40 करोड़ श्रद्धालुओं का रेला, 13 हजार ट्रेनें चलाने की तैयारी में रेलवे