CG News: छत्तीसगढ़ में 43 लाख के 9 इनामी नक्सलियों ने टेके घुटने, महिलाएं भी शामिल

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन के आगे घुटने टेक दिये. बताया जा रहा है कि सभी के ऊपर 43 लाक का इनाम है.

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में महिलाओं समेत 9 नक्सलियों ने पुलिस प्रशासन के आगे घुटने टेक दिये. बताया जा रहा है कि सभी के ऊपर 43 लाक का इनाम है.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Sukma naxalites surrendered

Sukma naxalites surrendered Photograph: (social)

CG News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में 2 महिला समेत 9 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. इन सभी ने प्रदेश में चलने वाली राज्य सरकार की 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना से प्रभावित होकर ये निर्णय लिया. पुलिस ने बताया कि एसपी किरण चव्हाण के समक्ष सरेंडर करने वाले इन 9 नक्सलियों में से दो पर 8-8 लाख रुपये और चार पर 5-5 लाख रुपये का इनाम है. कुल मिलाकर सभी नक्सलियों के ऊपर कुल 43 लाख रुपये का इनाम है.

Advertisment

अंदरूनी कलह का दिया हवाला

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण ने बताया कि सरेंडर करने वाले ये नक्सली सुरक्षा बलों पर हमलों में कथित रूप से शामिल रह चुके हैं. उन्होंने आगे बताया कि दो महिलाओं सहित कैडरों ने  'खोखली' और 'अमानवीय' माओवादी विचारधारा और गैरकानूनी संगठन के अंदर अंदरूनी कलह से निराशा का हवाला दिया है. इसी वजह से परेशान होकर यहां पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के वरिष्ठ अधिकारियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया.

इन कैडरों पर 5 लाख का इनाम

पुलिस कैंप अधिकारी का कहना है कि माओवादियों के प्लाटून नंबर 24 के कमांडर रनसाई उर्फ ​​ओयम बुस्का (34) और पीएलजीए बटालियन नंबर की एक कंपनी विंग के सदस्य प्रदीप उर्फ ​​रव्वा राकेश (20) हैं. 1, प्रत्येक पर 8 लाख रुपये का इनाम था. उन्होंने कहा कि चार अन्य कैडरों पर 5 लाख रुपये का इनाम था, एक महिला नक्सली पर 3 लाख रुपये का इनाम था, और एक महिला सहित दो अन्य पर 2 लाख रुपये का इनाम था.

क्या है नियद नेल्लानार योजना

पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली राज्य सरकार की 'नियद नेल्लानार' (आपका अच्छा गांव) योजना से भी प्रभावित थे. इसका उद्देश्य है कि दूरदराज के गांवों में रह रहे लोगों को सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए. अन्य जगह की तरह विकास की ओर प्रगति करना. साथ ही बस्तर के गांवों तक बुनियादी सुविधाओं को पहुंचाना है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh News: अब रायपुर में बड़ा हादसा, निर्माणाधीन इमारत का सेंटरिंग फ्रेम गिरने से 9 मजदूर घायल, एक की मौत

chhattisgarh chhattisgarh-news Chhattisgarh news in hindi CG News In Hindi state news sukma MPCG News In Hindi Sukma District Naxalites surrender state News in Hindi sukma in Chhattisgarh naxalites surrendered
      
Advertisment