Advertisment

छत्तीसगढ़: पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का किया भंडाफोड़

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह गाड़ी पर अति विशेष सेवा नगर पालिक निगम रायपुर लिखकर गांजे की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने 12.60 लाख रुपये के अवैध गांजे का परिवहन करते समय इस गिरोह का पर्दाफाश किया है.

author-image
Vineeta Mandal
एडिट
New Update
ganja smuggler

cannabis smuggler gang( Photo Credit : (सांकेतिक चित्र))

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले में पुलिस ने गांजे की तस्करी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है. यह गिरोह गाड़ी पर अति विशेष सेवा नगर पालिक निगम रायपुर लिखकर गांजे की तस्करी कर रहा था. पुलिस ने 12.60 लाख रुपये के अवैध गांजे का परिवहन करते समय इस गिरोह का पर्दाफाश किया है. गरियाबंद पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में लगातार जिले की पुलिस नशीली एवं मादक पदार्थो के तस्करी एवं बिक्री करने वालों के उपर कार्यवाही कर रही है.

Advertisment

थाना प्रभारी छुरा को जानकारी मिली कि एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन ग्राम सारागांव के मनोज साहू के दुकान के सामने रोड के किनारे संदिग्ध और लावारिश हालात में खड़ी है. बोलेरो के अन्दर बोरी में कुछ समान भरे होने की सूचना पर थाना प्रभारी छुरा राजेश जगत के नेतृत्व में स्पेशल टीम सारागांव रवाना की गई थी. यहां ग्राम सारागांव के मनोज साहू के दुकान सामने रोड़ के किनारे में एक सफेद रंग का बोलेरो वाहन बिना चालक के संदिग्ध अवस्था में खड़ी हुई थी. जिसके सामने सीसे पर अति विशेष सेवा रायपुर नगर पालिक निगम रायपुर लिखा हुआ मिला.

ये भी पढ़ें:  रंजिश में जवाबी मामला दर्ज कराने के लिए कर दी अपनी ही मां की हत्या

पुलिस ने गवाहों के समक्ष वाहन के दरवाजे को वाहन मैकेनिक से खुलवाकर बोलेरो वाहन की तलाशी ली. बोलोरो वाहन के पिछले हिस्से में 04 प्लास्टिक की बड़ी-बड़ी बोरियों में भूरे रंग के टेप से चारो तरफ से लिपटा हुआ गांजा मादक पदार्थ भरा होना पाया गया. प्रत्येक बोरी में भरे 30-30 पैकेट गांजा कुल 120 पैकेट जो चारो बोरियों में लगभग 126 किलोग्राम

गांजा भरा मिला जिसकी अनुमानित कीमत 12,60,000/- रुपए है.

Advertisment

पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया कि गांजा तस्करों द्वारा बड़ी मात्रा मे गांजा उड़ीसा से होकर छुरा के रास्ते से जिले के बाहर ले जाने का प्रयास किया जा रहा था किंतु

पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था और क्षेत्र में लगातार हो रही पेट्रोलिंग एवं कार्यवाही से घबराकर गांजा तस्कर ग्राम सारागांव में ही वाहन को गांजा सहित छोड़ कर भाग खड़े हुए.

Smuggler chhattisgarh Gang Of Ganja Smugglers Arrested ganja Crime news
Advertisment
Advertisment