/newsnation/media/media_files/2025/08/18/bijapur-ied-blast-2025-08-18-09-44-37.jpg)
बीजापुर में आईईडी ब्लास्ट Photograph: (File Photo)
Chhattisgar IED Blast: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में सोमवार सुबह आईईडी ब्लास्ट हो गया. जिसकी चपेट में आने से एक जवान शहीद हो गया. जबकि तीन जवान घायल हो गए. ये घटना बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में हुई है. जहां नक्सलियों ने इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) प्लांट किया थी. सोमवार सुबह इसमें धमाका हो गया. एक पुलिस अधिकारी ने इस बारे में जानकारी दी है.
नक्सल विरोधी अभियान के दौरान हुआ धमाका
बस्तर के पुलिस महानिरीक्षक पी. सुंदरराज के मुताबिक, बीजापुर जिले के राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र में सोमवार सुबह डीआरजी टीम नक्सल विरोधी अभियान के तहत सर्च ऑपरेशन चला रही थी. तभी जवान नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी की चपेट में आ गई. जिससे जोरदार धमाका हुआ. इस घटना में एक जवान घायल हो गया. उन्होंने बताया कि इस धमाके में डीआरजी का एक जवान दिनेश नाग शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान घायल हुए हैं. पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि घायल जवानों की हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं. फिलहाल उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद आगे के इलाज के लिए भेज दिया गया है.
Bijapur, Chhattisgarh: Jawan Dinesh Nag of the Bijapur DRG team lost his life, and three jawans were injured due to an IED blast. The condition of the injured jawans is out of danger. After first aid, they are being evacuated, and necessary arrangements are being made for better… https://t.co/UR8u7auzQO
— ANI (@ANI) August 18, 2025
पिछले सप्ताह मारे गए थे 1.16 करोड़ के दो नक्सली
बता दें कि सरकार ने देश से नक्सलवाद को पूरी तरह से खत्म करने के लिए 31 मार्च 2026 तक लक्ष्य रखा है. जिसके चलते आए दिन छत्तीसगढ़ और झारखंड में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ होती रहती है. इससे पहले बीते गुरुवार (14 अगस्त) को भी छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी इलाके में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई थी. जिसमें दो इनामी नक्सली मारे गए थे. इन नक्सलियों पर सरकार ने 1.16 करोड़ रुपये का इनाम घोषित किया था.
मारे गए नक्सलियों में दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (DKSZC) का सदस्य विजय रेड्डी भी शामिल था. जिसपर 90 लाख रुपये का इनाम घोषित था, जबकि दूसरा नक्सली राजनांदगांव-कांकेर बॉर्डर (RKB) डिवीजन का सचिव लोकेश सलामे था. जिसपर सरकार ने 26 लाख रुपये का घोषित किया था. दोनों नक्सलियों को छत्तीसगढ़ पुलिस, ज़िला रिज़र्व गार्ड (DRG) और भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की 27वीं बटालियन के एक संयुक्त अभियान में मार गिराया था.
ये भी पढ़ें: V President Electioin: क्या NDA उम्मीदवार सीपी राधाकृष्ण की जीत है तय? जानें क्या है सीटों का गणित
ये भी पढ़ें: भारत-पाकिस्तान में फिर छिड़ सकती है जंग, अमेरिका ने दे दिया बड़ा संकेत