CG News: वक्फ अध्यक्ष के सामने हिंसक झड़प, जमकर चले लाठी, रॉड और चाकू, कई घायल

Mahasamund News: महासमुंद के सर्किट हाउस में डॉ. सलीम राज की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच झड़प होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते यह झड़प हिंसा में तब्दील हो गयी.

author-image
Yashodhan.Sharma
New Update
Mahasamund News

Mahasamund Incident Photograph: (social )

CG News: छत्तीसगढ़ के महासमुंद स्थित सर्किट हाऊस में मुस्लिम समुदाय के दो गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई. बताया जा रहा है कि यहां राज्य राज्य वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. सलीम राज के महासमुंद दौरे के दौरान ये घटना घटी है. इस घटना में लाठी, डंडे और रॉड का इस्तेमाल किया गया, जिसमें दोनों पक्षों के 7 लोग घायल हो गए. वहीं एक युवक का तो सिर तक फट गया है, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. 

Advertisment

दरअसल, महासमुंद के सर्किट हाउस में डॉ. सलीम राज की प्रेस कॉन्फ्रेंस हो रही थी. इसी दौरान मुस्लिम समुदाय के दो पक्षों के बीच झड़प होने लगी. मामला इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लोग मारपीट पर उतर आए. इस दौरान पूरी मारपीट की घटना सर्किट हाउस परिसर में कैमरे में कैद हो गई.

इसलिए हो गई झड़प

इस मामले पर डॉ. सलीम राज ने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उन्होंने कहा कि यह विवाद मुतवल्ली और पूर्व मुतवल्ली के बीच का है. मस्जिदों को राजनीतिक अड्डा नहीं बनाया जाना चाहिए. प्रशासन की लापरवाही भी स्पष्ट है, क्योंकि मेरे दौरे की जानकारी पहले से दी गई थी, फिर भी मौके पर पुलिस मौजूद नहीं थी.

महासमुंद के एसडीएम हरी शंकर पैकरा ने बताया कि सूचना मिलते ही वह मौके पर पहुंचे. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दोनों पक्षों पर मामला दर्ज किया.

जांच में जुटी पुलिस

एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि विवाद महासमुंद जामा मस्जिद के मुतवल्ली के कार्यकाल समाप्त होने के बाद उत्पन्न हुआ. दोनों पक्षों ने वक्फ बोर्ड में अपना-अपना दावा पेश किया था. जब दोनों पक्ष सर्किट हाउस में पहुंचे, तो विवाद बढ़कर हिंसा में बदल गया. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ धारा 296, 191(2), 191(3), 115, और 351(2) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें: Chhattisgarh: वीडियो कॉल पर हो रही थी GF से बात, इस बीच लड़के ने उठा लिया खौफनाक कदम, पसरा मातम

CG News state news Mahasamund Chhattisgarh news in hindi state News in Hindi
      
Advertisment