CG News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में एक नाबालिग छात्र ने आत्महत्या कर ली. पूरा मामला दुर्ग जिले के सुपेला थाना क्षेत्र भिलाई का है. मृतक की पहचान गोपाल साव के रूप में हुई है, जो 11वीं कक्षा में पढ़ता था. बताया जा रहा है कि मृतक की गर्लफ्रेंड से वीडियो कॉल पर बात हो रही थी कि इसी बीच उसने फांसी लगा ली. इसके बाद सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है.
इसलिए उठाया खौफनाक कदम
इस मामले को लेकर मृतक के भाई लोकेश साव ने बताया कि गोपाल की दोस्ती बिहार की एक लड़की से थी, जिसके साथ वह अक्सर सोशल मीडिया पर बात करता था. जब उसने अपनी स्कूल की दोस्त की बात गर्लफ्रेंड से शेयर की, तो वह नाराज हो गई. गोपाल के इस कदम से परिवार और दोस्त के बीच मातम पसर गया है. फिलहाल, सुपेला पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है और इस घटना की गंभीरता से जांच में जुट गई है.
बिहार में रहती है गर्लफ्रेंड
परिजनों से अनुसार गर्लफ्रेंड स्टूडेंट के बिहार में रहने वाले मामा घर की पड़ोसी है. भिलाई के न्यू कृष्णा नगर निवासी गोपाल साव स्कूल की छुट्टियों में अपने मामा के घर जाया करता था. तभी उसकी मुलाक़ात पड़ोस की लड़की से हुई. धीरे-धीरे दोनों के बीच दोस्ती गहरी होने लगी थी. आखिरी बार गोपाल छट पूजा के समय मामा के घर गया हुआ था. इस दौरान उसने अपनी गर्लफ्रेंड को स्कूल में पढ़ने वाली दोस्त के बारे में बताया और फिर उसकी बात होना बंद हो गई.
यह भी पढ़ें: Bhopal News: दोस्तों संग पचमढ़ी घूमकर लौट रही थी मेडिकल की छात्रा, अचानक हो गई मौत, उलझन में पुलिस
जांच में जुटी पुलिस
इधर, इस पूरे मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि कुछ दिन पहले गोपाल ने अपनी गर्लफ्रेंड को अपनी क्लासमेट के बारे में बताया था, जिसके बाद से वह नाराज हो गई थी और दोनों के बीच विवाद हुआ. गर्लफ्रेंड ने गोपाल को सोशल मीडिया पर ब्लॉक कर दिया. इसके बाद गोपाल डिप्रेशन में चला गया. इस घटना पर एएसी सुखनंदन राठौर ने बताया कि एक नाबालिक लड़के ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. फिलहाल, पुलिस का कहना है कि मर्ग कायम हो चुका है, मामले में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.